Sushant Singh Rajput और सारा अली खान थे प्यार में, SSR के दोस्त सैमुअल होकिप ने किया दावा
Sushant Singh Rajput Suicide: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त, सैमुअल होकिप ने दावा किया है कि अभिनेता सारा अली खान के साथ रिश्ते में थे. सैमुअल ने बताया कि सुशांत और सारा प्यार में थे और अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रचार के दौरान उनका रिश्ता अटूट लग रहा था. हालांकि, उनकी फिल्म सोनचिरैया की असफलता के बाद वह उनसे अलग हो गईं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त, सैमुअल होकिप ने दावा किया है कि अभिनेता सारा अली खान के साथ रिश्ते में थे. सैमुअल ने बताया कि सुशांत और सारा प्यार में थे और अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रचार के दौरान उनका रिश्ता अटूट लग रहा था. हालांकि, उनकी फिल्म सोनचिरैया की असफलता के बाद वह उनसे अलग हो गईं.
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सैमुअल ने लिखा, “मुझे केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का समय याद है … सुशांत और सारा प्यार में थे … उनका रिश्ता अटूट लग रहा था … इतना शुद्ध और मासूमियत से भरा. उन दोनों में एक-दूसरे के लिए जबरदस्त सम्मान था, जो आजकल के रिश्तों में देखने के लिए बहुत कम था.”
सैमुअल होकिप ने आगे लिखा- ‘सारा, सुशांत के साथ उनके जीवन में मौजूद परिवार, दोस्त और स्टाफ सभी का सम्मान करती थीं. मुझे आश्चर्य है कि सोनचिरैया के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था. क्या वो बॉलीवुड माफिया द्वारा किसी भी तरह के बनाए गए दबाव के कारण हुआ था?’
सैमुअल होकिप सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त थे. सैमुअल ने रिया चक्रवर्ती को लेकर कहा था कि रिया चक्रवर्ती के कारण सुशांत अपनी बहन से परेशान हो गए थे. सैमुअल होकिप ने बताया था, ‘मैं सुशांत और उनकी बहन के बीच हुई बहस के बारे में जानता हूं क्योंकि मैं घर में मौजूद था. लेकिन अबतक मुझे इसका कारण नहीं पता था अभी मीडिया से इस तर्क का पता चला है. सुशांत इसके काफी परेशान हो गए थे और उसके बाद प्रियंका दीदी भी दिल्ली छोड़कर चली गईं.’
14 जून 2020 को सुशांत ने की थी आत्महत्या
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है, लेकिन लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि वो आत्महत्या कर सकते हैं. बताया गया कि सुशांत डिप्रेशन में थे. लेकिन उनके फैंस और सुशांत के परिवार वालों ने ये मानने से इनकार कर दिया. फिर सुशांत के पिता ने बिहार में रिया चक्रवर्ती, जो कि सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं, उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया तो इस केस में बिहार पुलिस भी इन्वॉल्व हो गई. लेकिन अब ये केस सीबीआई देखेगी.