26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput के उस घर पहुंचीं एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, जहां एक्‍टर ने कर ली थी आत्‍महत्‍या, VIDEO

Sushant Singh Rajput ex girlfriend Ankita Lokhande video, Sushant Singh Rajput suicide, Sushant Singh Rajput ex girlfriend: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बांद्रा स्थित आवास पहुंची हैं जहां रविवार को अभिनेता ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी.

Sushant Singh Rajput ex girlfriend Ankita Lokhande video : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बांद्रा स्थित आवास पहुंची हैं जहां रविवार को अभिनेता ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी. सुशांत के इस कठोर कदम ने उनके परिवार के साथ साथ प्रशंसकों को भी सदमे में डाल दिया है. वहीं अंकिता लोखंडे खुद को संभाल नहीं पा रही हैं.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंची हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने वहां पहुंची हैं.

View this post on Instagram

@lokhandeankita reaches SushantSinghRajput residence in bandra to meet his family . She shared special bond with him and SushantSinghRajput was indebted always to her no matter they broke up …. We can only wish for Love , prayers and healing for everyone 😔❤️💔 #SushantSinghRajput 💔💔💔💔💔#specialstory ….. Do not miss @abpnewstv @sbsabpnews at 2.30 pm …. #RIP #sadnews #ankitalokhande #pavitrarishta #kisdeshmeinhaimeradil #chichore #kedarnath #kaipoche #raabta #shuddhdesiromance #pk 💔😔 #gonetoosoon #saasbahuaursazzish #sirfyahanaurkahan #sbsoriginals #television #news #dailysoap #hotnews #sbs #abpnews #aajkitaazakhabar #celebration #dailyupdate #entertainment #news #keepblessing #keeploving #keeploving #keepshining

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) on

अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाईं थीं अंकिता

सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में अंकिता मौजूद नहीं थीं. श्रद्धा कपूर, कृति सैनन, रणवीर शौरी, राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. अभिनेता का परिवार पटना (बिहार) में रहता है. उन्‍हें इस दुखद खबर की जानकारी टीवी के माध्‍यम से मिली. अभिनेता के पिता बेटे को खोने के बाद पूरी तरह टूट गए हैं.

Also Read: Sushant Singh Rajput Suicide: 12 घंटे में 4 कॉल, बंद दरवाजा, कुछ घंटे पहले की फोन कॉल्स पर टिकी पूरी जांच, जानिए क्या कैसे हुआ उस दिन

खुद को संभाल नहीं पा रहीं अंकिता

‘पवित्र रिश्ता’ में वैशाली का किरदार निभा चुकीं एक्‍ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने कहा, “मैं अंकिता के बारे में यह बता सकती हूं कि वह इस खबर के बाद बहुत दुखी है और बहुत रो रही है. ये खबर सुनने के बाद वो वही अटकी पड़ी है. लेकिन उसके जिंदगी में कोई है औऱ उसे इस रिश्ते का भी सम्मान करना है. वह जाना चाहती थी, लेकिन सभी जानते हैं कि वह बहुत भावुक और संवेदनशील है. वह रो रही है. जब मैंने पवित्र रिश्ता ग्रुप में पोस्ट किया कि हमें अंतिम बार जाकर सुशांत को देखना चाहिए, तब हमें मालूम हुआ कि केवल 20 लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं.

सुशांत की भाभी का भी निधन

वहीं सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी (Sudha Devi) बर्दाश्त नहीं कर सकीं और सदमे से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत ठीक उस वक्‍त हुई जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्‍कार संपन्‍न हो रहा था. दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुशांत की मौत की खबर मिलते ही रविवार से उन्होंने खाना-पीना त्याग दिया था. वह सुशांत सिंह के चचेरे भाई अमरेंद सिंह की पत्नी थीं. परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से वह बीमार थीं.

सुशांत सिंह और अं‍किता का रिश्‍ता

अंकिता और सुशांत ने जी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों 6 साल तक एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. फैंस दोनों के विवाह बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे थे लेकिन फिर चीजें बिगड़ गईं और दोनों की राहें जुदा हो गईं. दोनों अपने अपने रास्‍ते आगे बढ़ गए थे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें