सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 13वें दिन परिवार ने जारी किया बयान, कही ये दिल छू लेनेवाली बात

sushant singh rajput family release statement : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया को अलविदा कहे 13 दिन बीत चुके हैं और उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसक उनके असामयिक निधन पर लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं. वह 34 वर्ष के थे. सुशांत सिंह राजपूत की तेरहवीं पर उनके प्रशंसकों के लिए एक्‍टर के परिवार ने बयान जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 4:57 PM

Sushant Singh Rajput family release statement : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया को अलविदा कहे 13 दिन बीत चुके हैं और उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसक उनके असामयिक निधन पर लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं. वह 34 वर्ष के थे. सुशांत सिंह राजपूत की तेरहवीं पर उनके प्रशंसकों के लिए एक्‍टर के परिवार ने बयान जारी किया है. इस सदमे से उबर रहे परिवार ने उनके दुख में शामिल होने के लिए लोगों का आभार जताया और कहा कि सुशांत अपने प्रशंसकों को बेहद प्यार करते थे.

हंसी सुनने को नहीं मिलेगी

सुशांत सिंह राजपूत की ओर से जारी बयान में कहा गया कि,‘‘ हमें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि हमें अब उसकी हंसी सुनने को नहीं मिलेगी, हम उसकी चमकदार आंखें अब कभी नहीं देख पाएंगे. उसके निधन ने परिवार में कभी न भर सकने वाला खालीपन पैदा किया है.” परिवार ने सुशांत को एक ‘‘ आजाद ख्याल” इंसान बताया.

हर चीज़ को लेकर उत्सुकता थी

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने अपने बयान में आगे कहा,’‘ वह आजाद ख्याल था, बातूनी और बेहद प्रतिभाशाली था. उसमें हर एक चीज़ को ले कर उत्सुकता थी. उसके सपने किसी सीमा में बंधे नहीं थे और उसने किसी शेरदिल की तरह अपने सपनों को साकार करने की कोशिश की. उसकी मुस्कान बहुत सहज थी. वह परिवार का गौरव और प्रेरणा था.”

55 लाख की दूरबीन से देखता था

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बताया कि, यह बात सही है कि उसने चांद पर एक प्लाट खरीदा था, जिसको वह हर रोज वह 55 लाख की दूरबीन से देखता था.

Also Read: TikTok Star सिया कक्‍कड़ आत्‍महत्‍या मामले में पुलिस ने किया ये खुलासा, कमरे में मिले सबूतों से सुलझेगी मौत की गुत्‍थी

शादी को लेकर कही थी ये बात

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत फरवरी-मार्च में शादी की प्‍लानिंग कर रहे थे. उनके पिता ने कहा था,’ इस पर बात हुई थी, उसने बोला था कि कोरोना में नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्‍म आ रही है, वो कर लेंगे, उसके बाद फरवरी-मार्च में देखते हैं करेंगे. यही आखिरी बातचीत हुई थी मेरी.’

सोशल मीडिया अकांउट नहीं करेंगे बंद

परिवार सुशांत की याद में उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी चलाएगा. पटना के राजीव नगर स्थित उनके मकान को एक स्मारक में तब्दील किया जाएगा जहां उनकी हजारों किताबों, टेलिस्कोप तथा अन्य सामानों को लोगों को देखने के लिए रखा जाएगा. ‘काई पो चे’, ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिये जाने जाने वाले सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version