Loading election data...

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा ने कर ली आत्महत्या, बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान

sushant singh rajput former manager disha salian commits suicide: फिल्‍म इंडस्‍ट्री से एक और दुखद खबर आ रही है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) के पूर्व मैनेजर दिशा सलियन (Disha Salian suicide) ने आत्महत्या कर ली. दिशा ने मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2020 6:52 PM

फिल्‍म इंडस्‍ट्री से एक और दुखद खबर आ रही है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) के पूर्व मैनेजर दिशा सलियन (Disha Salian suicide) ने आत्महत्या कर ली. दिशा ने मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी.

पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा अपने बॉयफ्रेंड रोहन राय और कुछ कॉमन दोस्तों के साथ डिनर कर रही थीं. यह तब हुआ जब सेलिब्रिटी मैनेजर खिड़की की तरफ गईं और इमारत की 14वीं मंजिल से कूद गई. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा के अलावा, दिशा ने पहले भारती सिंह के साथ भी काम किया है.

कथित तौर पर, दिशा के माता-पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है. दिशा के बॉयफ्रेंड का बयान भी जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई चर्चित लोगों की आत्महत्या की खबरें आई हैं.

Also Read: ‘Crime Patrol’ एक्‍ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने आत्‍महत्‍या से पहले सुसाइड नोट में क्‍या लिखा था ?

इससे पहले ‘Crime Patrol’ अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta Suicide) ने 26 मई को इंदौर में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके पिता रविन्द्र चौधरी के अनुसार वह काफी परेशान चल रही थी. उसे लग रहा था कि कोरोना की वजह से अब मुंबई में काम मिलना मुश्किल हो जाएगा. वह अपने कैरियर को लेकर बहुत परेशान थी. प्रेक्षा मेहता 25 साल की थीं. प्रेक्षा मेहता के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट (suicide note) भी बरामद किया था.

प्रेक्षा मेहता के सुसाइड नोट से अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह किस दर्द और तकलीफ से गुजर रही थी. इसमें लिखा गया था,’ मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है, मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती. इस नेगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है. पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की. अब मैं थक गई हूं.’

काम नहीं मिलने और कर्ज से परेशान अभिनेता मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal Suicide) ने 16 मई को आत्महत्या कर ली थी. एक्‍टर ने नवी मुंबई के पास मौजूद खारघर स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि मनजोत सिंह की पत्नी ने उसे फंदे से लटकता देख कर शोर मचाया लेकिन शायद कोरोना वायरस महामारी के डर से मदद के लिये कोई नहीं आया.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version