Sushant Singh Rajput के करीबी दोस्त संदीप ने कहा- ‘अंकिता सिर्फ तुम ही उसे बचा सकती थीं’

Sushant Singh Rajput Friend Sandeep Singh Post, Ankita Lokhande: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके जाने के बाद उनके चाहने वाले सदमे में है और उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार याद कर रहे है. इस बीच सुशांत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के कॉमन फ्रेंड रहे संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. पोस्ट में संदीप ने अंकिता को संबोधित करते हुए लिखे गए इस लेख में उन्होंने बताया कि सुशांत के लिए अंकिता के क्या मायने थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 8:11 AM

Sushant Singh Rajput Friend Sandeep Singh Post, Ankita Lokhande: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके जाने के बाद उनके चाहने वाले सदमे में है और उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार याद कर रहे है. इस बीच सुशांत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के कॉमन फ्रेंड रहे संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. पोस्ट में संदीप ने अंकिता को संबोधित करते हुए बताया कि सुशांत के लिए अंकिता के क्या मायने थे.

संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर सुशांत अंकिता और अपनी होली खेलते हुए तस्वीर शेयर की है. संदीप ने लिखा, ‘प्रिय अंकिता, हर बीतते हुए दिन के साथ मेरे मन में ये बात बार-बार आ रही है कि काश हमने और ज्यादा कठिन प्रयास किया होता और उसे रोक लेते. उससे भीख मांग लेते. यहां तक कि जब तुम उससे अलग हुई तब भी तुम उसकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रही थी. तुम्हारा प्यार सच्चा था. ये बहुत ही खास था. तुमने अब तक सुशांत का नाम अपने घर के नेमप्लेट से नहीं हटाया है. मैं वो सारे दिन बहुत याद कर रहा हूं, जब हम लोखंडवाला में परिवार की तरह रहे थे. हमने साथ में बहुत से ऐसे लम्हें जिए हैं, जिनको याद कर आज मेरा दिल रो रहा है. साथ में खाना बनाना, साथ में खाना, मटन भात, हमारी लॉन्ग ड्राइव, कभी लोखंडवाला तो कभी गोवा जाना. हमारा होली मनाना. वो हंसी, वो जिंदगी के कमजोर लम्हें, जब हम सब एक साथ थे तब तुम हम सबमें सबसे ज्यादा सक्रिय थी.

संदीप ने लिखा, ‘आज भी मेरा मानना है कि केवल आप दोनों एक दूसरे के लिए बने थे. तुम दोनों सच्चे प्यार हो. ये ख्याल, ये यादें मेरे दिल को दहला रही हैं. मैं उसे वापस कैसे लेकर आऊं! मैं उन्हें वापस चाहता हूं! मुझे हम तीन वापस चाहिए! मालपुआ याद है ?’ और वो कैसे छोटे बच्चे की तरह मेरी मां के हाथ का मटन करी मांगता था.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी का राज? महेश भट्ट की करीबी एसोसिएट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

संदीप ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, ‘मुझे पता है कि केवल आप (अंकिता) ही उसे बचा सकते थीं. काश, आप दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपना देखा था. आप उसे बचा सकते थीं अगर वह बस आपको वहां रहने देता. आप उसकी प्रेमिका, उसकी पत्नी, उसकी मां, हमेशा के लिए उसकी सबसे अच्छे दोस्त थीं. मैं तुमसे प्यार करता हूं अंकिता. मुझे उम्मीद है कि मैं आप जैसे दोस्त को कभी नहीं खो सकता.’

बता दें कि अंकिता और सुशांत ने जी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों 6 साल तक एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. फैंस दोनों के विवाह बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे थे लेकिन फिर चीजें बिगड़ गईं और दोनों की राहें जुदा हो गईं. दोनों अपने अपने रास्‍ते आगे बढ़ गए थे.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version