सुशांत सिंह राजपूत के योगदान को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने किया सलाम, बहन ने शेयर की तसवीर
Sushant Singh Rajput honoured by California state assembly: कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सम्मानित किया है. इस सम्मान को अभिनेता की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने हासिल किया. सम्मान के तौर पर एक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है.
Sushant Singh Rajput honoured by California state assembly: कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सम्मानित किया है. इस सम्मान को अभिनेता की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने हासिल किया. सम्मान के तौर पर एक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. उन्हें यह सम्मान भारतीय सिनेमा और संस्कृति में योगदान के लिए दिया गया है. श्वेता कीर्ति सिंह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दी है.
सुशांत की बहन ने सर्टिफिकेट की तसवीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,’ भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा प्रदान किए जा रहे इस पुरस्कार को प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. संकट की इस घड़ी में समर्थन के लिए असेंबली सदस्यों और भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद देती हूं.’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से अधिक समय हो चुका है और लोग अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं कि अभिनेता अब हमारे बीच नहीं है. श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए प्यार भावुक पोस्ट शेयर करती हैं. अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थी. साथ ही सुशांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए थे. उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था.
उन्होंने एक पुरानी याद को भी साझा करते हुए लिखा था कि, कैसे उसे हमेशा बताया जाता था कि उसके माता-पिता एक बेटा चाहते थे, क्योंकि उनकी माँ की पहली संतान एक बेटा था जिसे उसने बहुत कम उम्र में खो दिया था. जब श्वेता का जन्म हुआ, तब उनकी माँ ने उन्हें भाग्यशाली माना, और उनकी साधना के साथ जारी रखा, एक साल बाद, सुशांत का जन्म हुआ. “तो, यह छोटी सी मेरी” पिथिया “थी.
श्वेता ने लिखा था, मैं अपने छोटे भाई को लेकर बहुत सुरक्षात्मक था. श्वेता ने स्कूली दिनों का वह किस्सा भी साझा किया जब सुशांत अपनी बहन को देखने के लिए आधा किलोमीटर पैदल चला था क्योंकि वह अकेला महसूस कर रहा था. श्वेता ने अपनी शादी के दिन को याद करते हुए बताया था कि सुशांत ने उसे कैसे तंग किया था. दोनों बहुत रोए थे. उन्होंने पोस्ट में साझा किया,’ मैं केवल यही चाहती हूं कि मैं उसे हर चीज से सुरक्षित रख सकूं …. मैं अभी भी कामना करती हूं कि मैं अपने भाई को देख सकूं … मुझे हमेशा इस पूरे प्रकरण का एहसास होगा यह एक बहुत बुरा सपना और अधिक कुछ नहीं.’
Posted By: Budhmani Minj