Sushant Singh Rajput की मौत के बाद दोस्त कृति सेनन ने इस तरह किया याद, कह दी बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अकस्मात मौत के बाद उनके चाहने वालों को काफी दुख पहुंचा है. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन उनके परिवारवालों को हत्या का शक है और उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, उनकी मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे का हाल बुरा है. एक्ट्रेस इस खबर के बाद बहुत दुखी है और बस रोये जा रही थी.

By Shaurya Punj | June 16, 2020 9:40 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अकस्मात मौत के बाद उनके चाहने वालों को काफी दुख पहुंचा है. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन उनके परिवारवालों को हत्या का शक है और उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, उनकी मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे का हाल बुरा है. एक्ट्रेस इस खबर के बाद बहुत दुखी है और बस रोये जा रही थी.

कल यानी सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट में हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से सुशांत के करीबी दोस्त पहुंचे. इन लोगों में इनके साथ राब्ता फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री कृति सेनन भी थीं. सुशांत और कृति अच्छे दोस्त भी थे.

अब कृति ने इंस्टा पर सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है. साथ ही एक्ट्रेस ने सुशांत के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. कृति ने पोस्ट में लिखा- ”सुश… मुझे पता था कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था. लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जीने से ज्यादा आसान मरना लगा.”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ”काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनके साथ तुम अपने उन पलों को शेयर कर पाते. काश तुमने उन लोगों को ये झटका नहीं दिया होता, जिन्होंने तुमसे बहुत प्यार किया. काश मैं उसे जोड़ सकती जो तुम्हारे अंदर टूटा गया था. लेकिन मैं नहीं कर सकी…मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं. मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ ही चला गया है और एक हिस्सा तुम्हें हमेशा जिंदा रखेगा. मैंने कभी तुम्हारी खुशी के लिए प्रार्थना करना बंद नहीं किया और न ही कभी करूंगी.”

आपको बता दें कृति की बहन नुपूर सेनन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उनके साथ सुशांत नजर आ रहे थे.

उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- ‘नगमे हैं, शिकवे हैं, किस्से हैं, बातें हैं।’ इसके बाद उन्‍होंने दिल टूटने वाला इमोजी भी बनाया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है. उन्होंने लिखा- ‘अचानक कल से लोग सोशल मीडिया पर डिप्रेशन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, हमारे बीच ऐसे लोग भी हैं, जो ऐसे लोगों को मानसिक यातना दे रहे हैं, जो पहले से शॉक्ड और दुखी हैं. वे लोग ट्वीटर, मैसेज और कमेंट के जरिए इसलिए घटिया मैसेज भेज रहे हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं किया है.

नुपूर ने आगे लिखा, ‘आप निर्दयी हो, एक पोस्ट नहीं डाला’, ‘तुम लोग ने एक रिएक्शन नहीं दिया कितने पत्थर दिल हो’… ऐसे कमेंट्स और मैसेज लगातार मिल रहे हैं, जिससे वह और उनका परिवार दुखी है. उन्होंने आगे लिखा है कि आपकी अनुमति हो तो हम सुकून से रो सकते प्लीज. अब उनके इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है और उनके फैंस इस पोस्ट पर उनका साथ भी दे रहे हैं.

Exit mobile version