Sushant Singh Rajput Dil Bechara : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को खोए हुए हमें 11 दिन हो चुके हैं और हमें यकीन है कि उनके प्रशंसक, दोस्त और परिवार उन्हें हर एक दिन याद कर रहे हैं. एक अभिनेता के रूप में उन्होंने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया और कुछ समय में ही लोकप्रियता हासिल की. अब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के निर्माताओं ने अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए इसे 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज करने की घोषणा की है.
‘दिल बेचारा’ जॉन ग्रीन के 2012 के उपन्यास ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ (The Fault in Our Stars) पर आधारित है. निर्माताओं द्वारा पोस्टर ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद कई चर्चित सेलेब्रिटीज लगातार इसका समर्थन कर रहे हैं और इसपर प्यार लुटा रहे हैं.
सेलिब्रिटीज अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्टर शेयर कर रहे हैं. मनीष पॉल, राजकुमार राव, शरद केलकर और निधि अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल बेचारा के पोस्टर को दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया है. कार्तिक आर्यन ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा,’ Fault in our stars’.
जबकि उनके बहुत अच्छे दोस्त अर्जुन बिजलानी ने उनकी आखिरी फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए अपने दिवंगत दोस्त के लिए एक प्यारा सा संदेश लिखा है. उन्होंने लिखा,’ यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि यह आपकी आखिरी फिल्म है जिसे हर कोई देखेगा. आशा है कि आपको वहां शांति मिली होगी. आपकी मेहनत और शीर्ष पर रहने की इच्छाशक्ति को याद रखेंगे.’
https://twitter.com/Thearjunbijlani/status/1276158610549112839 Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ इस दिन होगी रिलीजअरशद वारसी ने निर्देशक मुकेश छाबड़ा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “सुशांत और आपको दुनिया की सफलता मिले. सुशांत हमेशा जिंदा रहेंगे और हमारे दिलों में मुस्कुराते रहेंगे … ” स्मृति ईरानी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है.
Wish you and Sushant all the success in the world buddy. Sushant will always be alive and smiling in our hearts… https://t.co/9kM2Mhdwo0
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) June 25, 2020
‘दिल बेचारा’ के रिलीज के ऐलान के मौके पर मुकेश छाबड़ा ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी डेब्यू फिल्म के हीरो नहीं थे, बल्कि मेरे एक ऐसे दोस्त थे जो हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहते थे. हम दोनों ‘काई पो चे’ से लेकर ‘दिल बेचारा’ तक बेहद करीबी दोस्त रहे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म की रिलीज के वक्त वह मेरे साथ नहीं होंगे.’
Posted By: Budhmani Minj