Loading election data...

Sushant Singh Rajput के घर एक और मौत, सदमे में भाभी की मौत, छोड़ दिया था खाना पीना

Sushant Singh Rajput sister in law Death : बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड (Suicide) का गम किसी बुरे सपने जैसे ही हैं. उनके जाने का दुख हर किसी को अन्दर से झकझोर दे रहा है. अब खबर आ रही है कि सुशांत के जाने का गम उनकी सुधा देवी (Sudha Devi) बर्दाश्त नहीं कर सकीं और सदमे से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत ठीक उस वक्‍त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्‍कार संपन्‍न हो रहा था. दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2020 7:24 AM
an image

Sushant Singh Rajput sister in law Death : बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड (Suicide) का गम किसी बुरे सपने जैसे ही हैं. उनके जाने का दुख हर किसी को अन्दर से झकझोर दे रहा है. अब खबर आ रही है कि सुशांत के जाने का गम उनकी सुधा देवी (Sudha Devi) बर्दाश्त नहीं कर सकीं और सदमे से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत ठीक उस वक्‍त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्‍कार संपन्‍न हो रहा था. दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का गम उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं. इस सदमे में सोमवार दोपहर में उनकी मौत हो गई.

सुशांत की मौत की खबर मिलते ही रविवार से उन्होंने खाना-पीना त्याग दिया था. वह सुशांत सिंह के चचेरे भाई अमरेंद सिंह की पत्नी थीं. परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से वह बीमार थीं. रविवार को जैसे ही सुशांत राजपूत की मौत की खबर आई, उसके बाद से वह बार-बार बेहोश हो जाती थीं. सोमवार शाम करीब पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया ऐसे रिएक्ट, कभी ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर किया था प्रपोज

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. बिहार के पूर्णिया स्थित उनके पैतृक गांव मलडीहा और पटना के राजीव नजर इलाके में लोगों कों गम में रोते हुए भी देखा जा रहा है. इन दोनों जगहों से सुशांत के बचपन की यादें जुड़ीं हैं. उनके खगडि़या स्थित ननिहाल में भी मातम का माहौल है.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पटना से मुंबई गए, जहां बेटे का शव देखकर वे फफक कर रोने लगे. उनके साथ गए सुशांत के चचेरे भाई व बिहार के छातापुर से विधायक नीरज सिंह बबलू सहित अन्‍य लोगों ने उन्‍हें संभाला. इसके बाद सोमवार को व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

उनकी मौत पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को खरी खोटी सुनाई है, कंगना ने ट्वीट के जरीए कहा है कि छिछोरे जैसी हिट फिल्म करने वाले सुशांत की फिल्म को किसी अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया. गली ब्वॉय फिल्म पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि गली ब्वॉय को जितनी सराहना मिली, उससे ज्यादा छिछोरी को मिलनी चाहिए थे, पर ऐसा हुआ नहीं.

वहीं, सुशांत की बहन ने बताया था कि भाई छह महीने से डिप्रेशन के मरीज थे और उनका इलाज चल रहा था. लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्‍होंने दवा लेना बंद कर द‍िया था. उन्होंने आर्थिक तंगी की खबरों को खारिज किया था. इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत की बॉलीवुड में दुश्मनी के एंगल पर भी जांच की जाएगी.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version