9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput Suicide: एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बारे में सुशांत अक्‍सर कहते थे ये बात, स्‍टाइलिस्‍ट का खुलासा

Sushant Singh Rajput stylist Leepakshi Yellawadi, Sushant Singh Rajput Ex Girlfriend Ankita Lokhande, Sushant Singh Rajput suicide: बॉलीवुड अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या ने सभी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता मिली थी. इस दौरान ही सुशांत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को दिल दे बैठे थे. 'झलक दिखला जा' के मंच पर सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे को सबके सामने प्रपोज किया था.

Sushant Singh Rajput stylist Leepakshi Yellawadi, Ex Girlfriend Ankita Lokhande: बॉलीवुड अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या ने सभी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रियता मिली थी. इस दौरान ही सुशांत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को दिल दे बैठे थे. ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे को सबके सामने प्रपोज किया था. अब सुंशात की स्‍टाइलिस्‍ट लेपाक्षी येलवाडी (Leepakshi Yellawadi) ने दोनों के रिश्‍ते को लेकर खुलासा किया है.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिलेशनशिप एक समय चर्चा का विषय था. अब सुशांत के निधन के बाद उनकी स्टाइलिस्ट लेपक्षी येलवाडी ने बताया कि वह अपनी एक्‍स गलफ्रेंड के लिए कैसा महसूस किया करते थे.

अंकिता लोखंडे के बारे में हमेशा कहते थे यही बात…

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्‍यू में, लेपाक्षी ने खुलासा किया कि सुशांत अपने संघर्ष के दिनों में अंकिता का समर्थन करने के लिए हमेशा ही ऋणी महसूस करते थे. जब हम (लेपाक्षी और सुशांत सिंह राजपूत) बात कर रहे थे तो उन्‍होंने मुझे बताया था कि वह अंकिता लोखंडे के प्रति कितने ऋणी था. उनके अनुसार, संघर्ष के दिनों में अंकिता लोखंडे ने उनका हमेशा साथ दिया था.

इंडस्‍ट्री में नहीं थे ज्‍यादा दोस्‍त

लेपाक्षी येलावाडी ने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत के इंडस्‍ट्री में ज्‍यादा दोस्त नहीं थे. उन्होंने कहा,’ मैं कल्पना नहीं कर सकती कि उसकी तरह का इंसान कैसा महसूस कर रहा होगा. हम सभी इंडस्‍ट्री में उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं लेकिन इसकी दूसरी तरफ एक अंधेरा भी है. हममें से ज्यादातर के पास सच्‍चे दोस्त नहीं होते. जहां तक मुझे पता है, उनके पास ऐसे दोस्त थे जो साधारण पृष्ठभूमि से थे और वे फिल्म के लोग नहीं थे. उन्होंने मुझे बताया कि उनके ज्यादातर दोस्त उनके स्कूल और कॉलेज से हैं, लेकिन थोड़ी बहुत दोस्‍ती यहां भी करनी पड़ती है.’

Also Read: Sushant Singh Rajput Suicide: कौन हैं वो ‘बॉलीवुड गैंग्स’ जिन पर फूटा कंगना, रवीना और शेखर कपूर का गुस्‍सा

पराग त्‍यागी का खुलासा

र्इटाइम्‍स से बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के ‘पवित्र रिश्‍ता’ के को-स्‍टार पराग त्‍यागी ने कहा,’ आई (ऊषा नंदकरनी) अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं. पवित्र रिश्‍ता टीम के सभी लोग सदमे में हैं और हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया. मैंने अंकिता लोखंडे से बात की. वह टूट गई हैं और अवाक हैं और इस खबर पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हैं. सब कुछ अच्छा था, छिछोरे एक हिट थी, उनकी नई फिल्म बेचारा आ रही थी, क्‍यों सुशांत.’

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को पंखे से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ समय से वह काफी डिप्रेशन में थे. उनके कमरे से डिप्रेशन की दवाईयां भी मिली थीं. बता दें कि टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें