सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर साधा निशाना, लगाये गंभीर आरोप
sushant singh rajput suicide abhinav singh kashyap reveal salman khan family destroyed his career: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद कई लोग बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के काले सच के बारे में बात कर रहे हैं. अब मशहूर निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) ने बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई का खुलासा किया है.
Abhinav Singh Kashyap angry on Salman Khan : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद कई लोग बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के काले सच के बारे में बात कर रहे हैं. अब मशहूर निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) ने बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई का खुलासा किया है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी नाकामी के लिए सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. अभिनव सिंह कश्यप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.
अभिनव सिंह कश्यप ने अपने पोस्ट की शरुआत करते हुए लिखा,’ सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा को शांति मिले… ओम शांति.. लेकिन आपकी लड़ाई जारी है…सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बड़ी समस्या को सामने लाकर रख दिया है जिससे कि हम में से कई लोगों से निपट रहे हैं. वास्तव में ऐसी कौन सी वजह है जो किसी व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर सकता है?? मुझे डर है कि कहीं उनकी मौत #metoo आंदोलन की तरह कोई शुरुआत न हो.’
उन्होंने अपने बुरे अनुभव को साझा करते हुए लिखा,’ मेरा अनुभव भी कोई अलग नहीं है. मैंने पहले शोषण और दादागिरी का अनुभव किया है. दबंग के 10 साल बाद मेरी कहानी. 2 साल पहले दबंग से मुझे हटाने की वजह अरबाज खान, सोहेल खान और परिवार के साथ मिलकर मेरे कैरियर पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे थे. अरबाज खान ने मेरी दूसरी परियोजना को भी खराब कर दिया था तो श्री अष्टविनायक फिल्म्स की थी. जिसे मैंने राज मेहता के कहने पर साइन की थी लेकिन उन्हें मेरे साथ काम करने को लेकर धमकी दी गई.’
Also Read: Sushant Singh Rajput की मौत पर बोलीं रवीना टंडन, Bollywood में गंदी राजनीति है… पढ़िये पूरा पोस्ट
अभिनव सिंह कश्यप ने लिखा,’ मुझे श्री अष्टविनायक फिल्म्स के पैसे वापस करना पड़ा और वायकॉम पिक्चर्स में गया. उन्होंने भी यही किया था. इस बार सोहेल खान थे जिन्होंने तत्कालीन वायकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा को डराया था. मेरी परियोजना खत्म हो चुकी थी, मैंने साइनिंग फीस 7 करोड़ रुपये, 90 लाख ब्याज के साथ लौटाए. तभी रिलायंस एंटरटेनमेंट मेरे बचाव में आया और हमने अपनी फिल्म बेशरम के लिए एक स्थायी साझेदारी बनाई.’
उन्होंने आगे कहा,’ अगले कुछ वर्षों में, मेरे सभी परियोजनाओं और प्रयासों को बर्बाद कर दिया गया. मुझे बार-बार धमकी दी गई. मेरे मानसिक स्वास्थ्य और मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश गई. 2017 में मेरे तलाक और मेरे परिवार को तोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने धमकियां टेक्स्ट के रूप में, एसएमएस के रूप में भेजी. मैं 2017 में एक एफआईआर दर्ज करने के लिए सबूतों के साथ पुलिस के पास गया था जिसे उन्होंने रजिस्टर करने से इनकार कर दिया था. मेरे पास अभी भी सारे सबूत हैं.
अभिनव सिंह कश्यप के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं. कुछ यूजर्स जहां सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं सलमान के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हैं. सोशल मीडियो पर #BoycottSalmanKhan ट्रेंड कर रहा है.
Posted By: Budhmani Minj