Mahesh Bhatt records statement, Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से (Mahesh Bhatt) सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पूछताछ की. बताया जा रहा है कि उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार महेश भट्ट से पुलिस ने सुशांत के अलावा रिया चक्रवर्ती के साथ उनके रिश्तों के बारे में सवाल जवाब किये गए. महेश भट्ट दोपहर 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और 2 बजे तक उनसे पूछताछ हुई. पुलिस स्टेशन के बाहर से उनकी तसवीरें सामने आई हैं.
हालांकि, पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के कोई जवाब नहीं दिए. खबरों की मानें तो पहले उन्हें बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. लेकिन मीडिया के जमावड़े को देखते हुए उन्होंने पुलिस से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पूछताछ करने का आग्रह किया. इसके बाद वहां उनसे पूछताछ गई.
Mumbai: Director-Producer Mahesh Bhatt leaves from Santa Cruz Police Station, where he had come to record his statement in connection with actor Sushant Singh Rajput's death case. pic.twitter.com/KW34PPBuH6
— ANI (@ANI) July 27, 2020
इससे पहले मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भी समन जारी किया था. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अवसाद के साथ-साथ पेशागत प्रतिद्वंद्विता के कारण आत्महत्या का कदम उठाया. राजपूत ने पिछले महीने मुंबई में अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद कंगना ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी के आरोप लगाये थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि वह भी इसकी पीड़ित रही हैं.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा था कि मुझे इस बात की आशंका थी कि सुशांत के साथ कुछ बुरा हो सकता है. मुकेश भट्ट के साथ सुशांत की मुलाकत सड़क-2 मूवी की कास्टिंग के दौरान हुई थी. उन्हें यह प्रतीत हुआ था कि सुशांत सिंह सामान्य नहीं है, वह डिप्रेशन में है और वह उसी तरह रियेक्ट कर रहा था, जैसे कभी परवीन बॉबी किया करती थीं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे. इसके बाद से ही बॉलीवुड जगत का हिस्सा बन पाने के लिए उनके समक्ष पेश हो रही परेशानियों और इस कारण उनके तनाव में होने की खबर हर जगह छा गईं. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर तो इतना गर्म है कि अदाकारा कंगना रनौत ने चोपड़ा, करण जौहर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं तापसी पन्नू, स्वरा भासकर, अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी भी अपने ट्विटर पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं.
Posted By: Budhmani Minj