15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sushant Singh Rajput suicide : हर संदेहास्‍पद मौत पर कूपर अस्‍पताल ही क्‍यों ? सोशल मीडिया पर पूछ रहे लोग

Sushant Singh Rajput, Cooper Hospital, Rajeev Masand, Praveen Babi death, Divya Bharti death : सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या (Sushant Singh Rajput) ने उनके परिवार और प्रशंसकों को अंदर से हिलाकर रख दिया है. पुलिस लगातार इस मामले पर उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस एक बार सोशल मीडिया के जरिए एक्‍टर के सुसाइड पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

Sushant Singh Rajput, Cooper Hospital, Rajeev Masand : सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या (Sushant Singh Rajput) ने उनके परिवार और प्रशंसकों को अंदर से हिलाकर रख दिया है. पुलिस लगातार इस मामले पर उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस एक बार सोशल मीडिया के जरिए एक्‍टर के सुसाइड पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वे पुराने स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि एक्‍टर की मौत के बाद उन्‍हें कूपर अस्‍पताल (Cooper Hospital) ही क्‍यों ले जाया गया.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्‍हें कूपर अस्‍पताल ले जाया गया था. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं कि परवीन बॉबी और दिव्‍या भारती की मौत भी संदेहास्‍पद परिस्थितियों में हुई थी और उन्‍हें भी कूपर अस्‍पताल ही ले जाया गया था. एक यूजर ने लिखा,’ सुशांत सिंह को भी कूपर अस्‍पताल ले जाया गया, गड़बड़ है.’

Undefined
Sushant singh rajput suicide : हर संदेहास्‍पद मौत पर कूपर अस्‍पताल ही क्‍यों? सोशल मीडिया पर पूछ रहे लोग 3

परवीन बॉबी का निधन

दिग्‍गज अभिनेत्री परवीन बॉबी को अपने जीवन के आखिरी दिनों में हर वक्‍त ऐसा लगता था कि कोई उन्‍हें मारना चाह रहा है. डाक्‍टरों से जांच के बाद उन्‍होंने परवीन को सिजोफ्रेनि‍या से ग्रसित बताया था. 22 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी का शव उनके ही फ्लैट में बेहद बुरी स्‍‍थति में मिला था. कहा जाता है कि उनकी मौत की खबर भी दो दिन बाद लोगों को पता चली थी.

दिव्‍या भारती की संदेहास्‍पद मौत

19 अप्रैल, 1993 के दिन दिव्या भारती ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें माले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों और किसके कहने पर किया यह कोई नहीं जानता. कुछ का तो यह भी कहना है कि दिव्या भारती को किसी ने धक्का देकर मार डाला था. इतने साल बीत जाने के बाद भी उनकी मौत पर संस्‍पेंस बरकरार है.

सिर्फ डिप्रेशन वजह नहीं

रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या की वजह डिप्रेशन थी. उनके फैंस इसपर पर भी संदेह जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ सुशांत की मौत के बाद से ही डिप्रेशन को हाईलाइट किया जा रहा है डिप्रेशन बोलकर इसे सुसाइड साबित कर दिया जायेगा अच्छा होगा लास्ट टाइम जो सुशांत के आस पास थे उनकी इन्क्वारी की जानी चाहिए और सख्ती भी करनी चाहिए मुंबई पुलिस को ये खेल किसी एक आदमी का हो सकता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वह काम और लोकप्रियता को लेकर परेशान नहीं थे… उनके पास पहले से ही कई फिल्में थीं, शूटिंग लॉकडाउन के बाद थी .. निर्देशकों ने स्पष्ट रूप से कहा था… निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है अभिव्यक्तिहीन चेहरा… मुझे शक है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हाँ यह एक हत्या है और आप हमारी बात क्यों नहीं सुन रहे हैं? आपको अभी भी सबूत की जरूरत है? सब कुछ स्पष्ट है और यह एक हत्या है.एक सुनियोजित हमला.’

राजीव मसंद पर भी साधा निशाना

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने राजीव मसंद पर भी निशाना साधा है. एक यूजर ने लिखा,’ राजीव मसंद ने सुशांत पर अपने प्रकाशित लेख में एक शब्द नहीं कहा है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक ए लिस्ट एक्टर की मौत के बारे में कोई फिल्म जर्नलिस्ट नहीं बोलता है. आश्चर्य है कि अगर वह कभी जवाब देगा कि उसने ऐसा क्यों किया?’ यूजर स्‍क्रीनशॉट शेयर कर पूछ रहे हैं कि सुशांत ने इतनी अच्‍छी फिल्‍में दी है तो उन्‍होंने क्‍यों अभी तक सुशांत के बारे में कुछ नहीं कहा है. एक यूजर ने लिखा,’ बस एक के बाद एक राजीव मसंद ने सुशांत को एक “ओवरपेड आउटसाइडर” बताया था. क्यों? किसके इशारे पर?.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel