sushant singh rajput death, roopa ganguly : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही उनकी आत्महत्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक के बाद एक कई सितारे लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब रूपा गांगुली (Roopa Ganguly ) ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर उनकी मौत की जांच की बात कही है. उन्होंने अपने सभी ट्वीट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया है.
बी आर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का रोल निभा चुकीं रूपा गांगुली ने ट्वीट किया,’ क्या डिप्रेशन की तरफ ध्यान खींच कर सुशांत की मौत की असल वजह से भटकाया जा रहा है. क्या हमें वास्तविकता की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए या इसे एक संभावित आत्महत्या के रूप में ही देखना चाहिए?’ उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं.
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा,’ क्या शव परीक्षण में उसके शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के होने के प्रमाण मिले थे ?’ एक और ट्वीट में लिखा’ क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और यह सत्यापित किया गया कि किसी ने भी घर में प्रवेश नहीं किया था.’ एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,’ जब कोई सुसाइड नोट नहीं मिला तो पुलिस ने इसे आत्महत्या कैसे घोषित कर दिया?’
अभिनेत्री ने एक ट्वीट में लिखा,’ मैं जो सुनती हूं और देखती हूं वह अनिर्णायक है और सुशांत की मौत को आत्महत्या करार देने के बारे में है. हमें गहराई से जांच करनी चाहिए, सीबीआई जांच होनी चाहिए.’ उन्होंने लिखा,’ जब कोई सुसाइड नोट नहीं मिला तो पुलिस ने इसे आत्महत्या कैसे घोषित कर दिया?’ रूपा गांगुली ने सुशांत सिंह राजपूत के कुछ पुराने इंटरव्यू भी शेयर किए है और सवाल खड़े किए है.
रूपा गांगुली ने एक ट्वीट में लिखा,’ मुझे समझ में नहीं आता है कि इतना शानदार जिज्ञासु व्यक्ति किसी के भी उकसावे से ऐसा विकल्प कैसे चुन चुनता है. कुछ चीजें या तो जुड़ नहीं रही हैं या हमें स्पष्ट नहीं किया जा रहा है या हमें ठीक से समझाया नहीं जा रहा है.’ उन्होंने लिखा,’ मैं भारत की एक चिंतित नागरिक हूं और मैं हमारे युवा प्रतिभाशाली और चुलबुले सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सच्चाई जानने की मांग करती हूं.’
Posted By: Budhmani Minj