12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput की मौत के बाद फिल्म एवं टीवी में संघर्ष के बारे में इस अभिनेता ने कह डाली ये बात

टेलीविजन से फिल्म का सफर तय करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत से अब कई कलाकारों ने टेलीविजन और फिल्मी दुनिया के संघर्ष को लेकर अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है. खासकर वैसे कलाकार जिनका फिल्मी दुनिया में कोई गॉडफादर नहीं है, उनके लिए यहां पर टिक पाना मुश्किल हो जाता है.

मुंबई : टेलीविजन से फिल्म का सफर तय करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत से अब कई कलाकारों ने टेलीविजन और फिल्मी दुनिया के संघर्ष को लेकर अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है. खासकर वैसे कलाकार जिनका फिल्मी दुनिया में कोई गॉडफादर नहीं है, उनके लिए यहां पर टिक पाना मुश्किल हो जाता है.

अभिनेता वरुण बडोला का कहना है कि फिल्म और टीवी उद्योग में काम करने में शारीरिक से अधिक मानसिक चुनौतियों का सामना होता है और यही वजह है कि कलाकार को मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए. ‘कोशिश – एक आशा’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘अस्तित्व – एक प्रेम कथा’ जैसे धारावाहिकों से अपनी पहचान बनाने वाले वरुण वडोला यह भी मानते हैं कि उतार एवं चढ़ाव के दौरान संतुलित बने रहना भी जरूरी है.

उन्होंने कहा ‘‘सबसे बड़ी चुनौती मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना है. इस उद्योग में, शारीरिक संघर्ष की तुलना में मानसिक संघर्ष कहीं अधिक है। कई बार ऐसा हुआ है जब मैंने शानदार भूमिकाएँ की हैं लेकिन समस्या यह है कि इस ओर किसी की नजर ही नहीं गई.” वडोला ने कहा ‘‘ऐसा भी हुआ कि मैंने कुछ ऐसी भूमिकाएं कीं जिन्हें मैंने खुद ही पसंद नहीं किया. लेकिन शो लोगों को पसंद आया इसलिए मुझे आगे वही करना पड़ा.

बहरहाल, जो भी हो, आपको संतुलन बनाए रखना होता है.’ कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन से पहले धारावाहिक ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आए 46 वर्षीय वडोला ने कहा ‘‘उद्योग जगत की हलचल के बीच, खुद को अलग रखना मुश्किल होता है और इसके साथ चलते रहना पड़ता है. यह हमेशा आसान नहीं होता. जितना जूझ सकते हैं, उतना जूझना होता है. दबाव कितना भी क्यों न हो, मैं खुद पर इसे हावी नहीं होने देता.”

अपने तीन दशक के करियर में वडोला ने फिल्में भी कीं। ‘हासिल’ और ‘चरस’ फिल्मों के निर्माण के दौरान तिग्मांशु धूलिया के सहायक निर्देशक रहे वडोला ने कहा ‘‘एक समय ऐसा भी आया जब मुझे कोई रोल नहीं मिल रहा था। तब मैंने निर्देशन और लेखन का रुख किया.” उन्होंने कहा ‘‘दुनिया में हर व्यक्ति हर काम नहीं कर सकता. जैसे मैं, कई काम नही कर सकता. समय के साथ चीजें मुश्किल भी होती जाती हैं और कभी कभी बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाती हैं. लेकिन समय भी बदलता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें