सुशांत के घर में थी एक नकली कब्र, सोन चिड़िया के को-स्टार ने शेयर की वजह
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने बीत चुके हैं. 14 जून 2020 को अभिनेता ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है. फिलहाल सुशांत के मौत को लेकर सीबीआई जांच की जा रही है उनके करीबियों का कहना था कि सुशांत काफी सकारात्मक इंसान थे, उनके आत्महत्या के हर कोई शोक में है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने बीत चुके हैं. 14 जून 2020 को अभिनेता ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है. फिलहाल सुशांत के मौत को लेकर सीबीआई जांच की जा रही है उनके करीबियों का कहना था कि सुशांत काफी सकारात्मक इंसान थे, उनके आत्महत्या के हर कोई शोक में है.
सुशांत के बारे में एक बड़ी ही दिलचस्प बात सामने आई है, जिसे सोन चिड़िया में उनके साथ काम कर चुके राम नरेश दिवाकर ने बताया है.
सोनचिरैया सह-कलाकार ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में साझा किया, “मैं सुशांत सिंह राजपूत के बारे में आप लोगों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प विवरण साझा करने जा रही हूँ. आपको इसके बारे में निश्चित रूप से नहीं पता होगा.आप में से कई लोगों ने देखा है कि कई बड़े सितारों के पास अपने पुरस्कारों के लिए विशाल स्थान हैं. सुशांत के मामले में ऐसा नहीं था जब मैं उसकी जगह पर गया, तो मैंने देखा कि ‘कब्र’ के आकार में एक लकड़ी का बॉक्स था. उसकी जगह पर एक नकली ताबूत-प्रकार का बॉक्स था. मैं हैरान था कि उसके घर पर ताबूत था? ”
सोनचिरैया अभिनेता दिवाकर ने कहा, “जब मैंने उनसे पूछा, तो उन्होंने समझाया, यह इतना है कि पैसा और प्रसिद्धि कभी भी मुझ पर हावी नहीं होती या हावी नहीं होती. मैं अपने सभी पुरस्कार इस ताबूत में रखता हूं, ”
दिवाकर ने शेयर किया दिलचस्प वाक्या
राम नरेश दिवाकर ने एक दिलचस्प वाक्या शेयर करते हुए बताया कि एक दिन सुशांत ने सवरें के वक्त कॉल करके उन्हें बुलाया और कहा कि उन्हें लूडो खेलने का मन है, जल्दी घर आओ. दिवाकर ने बताया कि सुशांत को लूडो खेलने का बहुत शौक था, सोन चिड़िया के सेट पर भी वो सबका मन बहला कर रखते थे. ये उनके अच्छे कर्म ही हैं कि लोग उनके लिए आज खड़े हैं.
दिवाकर ने शेयर किया दिलचस्प वाक्या
राम नरेश दिवाकर ने एक दिलचस्प वाक्या शेयर करते हुए बताया कि एक दिन सुशांत ने सवरें के वक्त कॉल करके उन्हें बुलाया और कहा कि उन्हें लूडो खेलने का मन है, जल्दी घर आओ. दिवाकर ने बताया कि सुशांत को लूडो खेलने का बहुत शौक था, सोन चिड़िया के सेट पर भी वो सबका मन बहला कर रखते थे. ये उनके अच्छे कर्म ही हैं कि लोग उनके लिए आज खड़े हैं.