सुस्मिता मिंज मौत मामले में नया मोड़ : होटल अनुराग में की जांच, पुलिस को मिले कई सुराग, रजिस्टर खंगाले

घटना के 22 दिन बाद मामले में यह अपनी तरह का एक नया मोड़ सामने आया है. अनुराग होटल के कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की. साथ ही होटल के रजिस्टर की जांच की. वहां से सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस की टीम निकल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2023 10:05 PM
an image

ओडिशा में असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच में जुटी पुलिस टीम ने गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अनुराग में जांच की है. पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं. पुलिस का कहना है कि राधिका रिजेंसी से पहले सुस्मिता मिंज इस होटल में ठहरीं थीं. घटना के 22 दिन बाद मामले में यह अपनी तरह का एक नया मोड़ सामने आया है. अनुराग होटल के कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की. साथ ही होटल के रजिस्टर की जांच की. वहां से सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस की टीम निकल गयी. सूचना के मुताबिक, 16 सितंबर को सुस्मिता मिंज यहां ठहरी थीं और 17 को चेक आउट किया था. किन परिस्थितियों में और क्यों वह होटल अनुराग में ठहरीं, इसकी डिटेल खंगाली जा रही है.

अब तक 14 लोगों से पूछताछ

सुस्मिता मिंज मौत मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने इस दिशा में जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. जांच का नेतृत्व डीएसपी बनिता माझी कर रहीं हैं. राउरकेला के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्र ने कहा कि जांच जल्द पूरी कर ली जायेगी. एसपी ने बताया कि इस घटना में अब तक 14 लोगों से पूछताछ की गयी है. इनमें से कुछ परिवार के सदस्य हैं, जबकि कुछ सरकारी अधिकारी और बाहरी लोग.

उन्होंने कहा कि अब हम विसरा जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद कुछ अपडेट होंगे. आगे की जांच में कुछ सुराग मिले हैं, इस दिशा में जांच चल रही है. एसपी ने कहा कि चूंकि जांच प्रक्रिया जारी है, इसलिए जांच की विशेष दिशा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती. इस विवादास्पद घटना में पुलिस को पुख्ता सुराग मिलने से मृतक के परिजनों को राहत मिली है.

Also Read: सुस्मिता मिंज से बात करने वाली महिला मित्र से डीएसपी बनिता मांझी की पूछताछ, नाम बताने से किया इंकार

गुरुंडिया बीडीओ व सीडीपीओ से भी हुई पूछताछ

असिस्टेंट कलेक्टर की मौत मामले में की जांच कर रही डीएसपी बनीता मांझी अब तक 14 लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं. जिसमें गुरुंडिया बीडीओ, सीडीपीओ, सुस्मिता मिंज के दोस्तों, सेंसोरी पार्क के तीन सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. पुलिस के अनुसार उन्हें जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिसका अभी खुलासा नहीं किया जा सकता. लेकिन उम्मीद है कि जांच शीघ्र पूरी होगी और टीम नतीजे पर पहुंचेगी.

Also Read: सुस्मिता मिंज व एलिस लुगून की मौत का मामला : हजारों आदिवासी सड़क पर उतरे, सुस्मिता के पति से दो घंटे पूछताछ

Exit mobile version