18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप के कुछ दिन बाद गोद लिया तीसरा बच्चा? वायरल हुआ लेटेस्ट वीडियो

अब सुष्मिता सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने तीसरे बच्चे की झलक दिखाती नजर आ रही हैं.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ब्यूटी विद ब्रेन का उदाहरण रही हैं और उन्होंने अपनी दयालुता से लाखों दिल जीते हैं. न केवल पूर्व ब्यूटी क्वीन ने अपने शानदार लुक से दिल जीता है, बल्कि वह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरने में भी माहिर हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने तीसरे बच्चे की झलक दिखाती नजर आ रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता ने दो बेटियों के बाद अब एक बेटा भी गोद लिया है.

एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक सुष्मिता ने इस बार एक बेटे को गोद लिया है. वो अपनी दोनों बेटियों रेनी और अलीसा के साथ ही बेबी बॉय के साथ पैपराजी को पोज देती नजर आईं उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. ऑल ब्लैक आउटफिट में सुष्मिता ने रेड शॉल से अपने लुक को कंप्लीट किया था.

सुष्मिता के तीसरे बच्चे को गोद लेने की अटकलों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी हैलेकिन अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि इंतजार है. सुष्मिता पहले दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. सुष्मिता ने 24 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेनी को गोद लिया था. बाद में, उन्होंने 2010 में अपनी बेटी अलीशा को गोद लिया. वो अक्सर अपनी बेटियों के साथ खुशी के पलों में डूबा रहती हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि वो और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल अब साथ नहीं हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा था, उन्होंने कहा है कि जब वह प्यार करती हैं तो अपना 100 फीसदी देती हैं और ब्रेकअप में भी वह ऐसा ही करती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा कि “मेरे लिए करीब होना बहुत बड़ी बात है. जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, तो आपके साथ जुड़ा हुआ व्यक्ति भी लोगों की नजरों में होता है

Also Read: ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित, सलमान खान को किया समर्पित

सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता आखिरी बार आर्या 2 में नजर आई थीं. उन्होंने अपने परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं. इस सीरीज के पहले सीजन को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें