बॉयफ्रेंड रोहमन का हाथ थामे इस अंदाज में दिखीं सुष्मिता सेन, लेकिन इस वजह से हो गईं ट्रोल, PHOTOS

Sushmita Sen Trolled : पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)इनदिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो जाती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 9:01 PM

Sushmita Sen Troll : पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)इनदिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो जाती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl)संग दिख रही हैं. रोहमन एक केयरिंग बॉयफ्रेंड हैं और अक्सर उनका प्यार पब्लिकली नजर आता है. लेकिन इस तसवीर की वजह से सुष्मिता ट्रोल हो रही हैं.

सुष्मिता और रोहमन को एकसाथ स्पॉट किया गया. दोनों की यह एक कैजुअल आउटिंग थी और दोनों एकदूसरे की हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. इस तसवीर में रोहमन ने सुष्मिता का हैंडबैग उठा रखा है. यही बात कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आ रही हैं और वे सुष्मिता को ट्रोल कर रहे हैं. इस तसवीर पर लोग एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वह अपना बैग क्यों नहीं ले जा सकती?”.

एक और यूजर ने लिखा, “भाई वेतन क्या है बैग उठाने के?” सुष्मिता को लताड़ते हुए एक यूजर ने लिखा, “उसे बस अपने बैग और सामान रखने के लिए एक आदमी की जरूरत है. उन्हें किसी शख्स की जरूरत नहीं है! ब्रावो.” एक और यूजर ने लिखा, वो हमेशा उनका बैग क्यों उठाये रहते हैं.” वहीं कुछ यूजर्स उनका बचाव करते नजर आये. एक फैन ने लिखा, “मेरे भाई ने मेरा बैग पकड़ लिया, क्या बड़ी बात है?” जबकि दूसरे ने कहा, “आपकी मर्दानगी इतनी नाजुक है कि महिला का थैला ले जाने से वह नष्ट हो जाता है?”

बता दें कि, मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपनी निजी रिश्तों को लेकर हमेशा मुखर रही हैं. रोहमन मॉडल हैं इसलिए अक्सर ये बातें सामने आती रहती हैं कि सुष्मिता और उनकी मुलाकात फैशन शो के दौरान हुई है लेकिन इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल इनकी मुलाकात थोड़ी फिल्मी टाइप है, जिसमें किस्मत की अहम भूमिका है. ये दोनों सोशल मीडिया पर मिले हैं.

Also Read: कियारा आडवाणी की इस साड़ी की कीमत करेगी हैरान

सुष्मिता सेन ने आर्या वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं कभी भी इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज वाले ऑप्शन पर नहीं जाती हूं क्योंकि उसका मतलब है कि आप किसी को अपने पर्सनल स्पेस में आने दे रहे हैं. रिनी बड़ी हो रही है तो मैंने सोचा कि उसे इस बारे में बता दूं. डायरेक्ट मैसेज वाला ऑप्शन पर मैं गयी और अपनी बेटी को समझाने लगी और टच स्क्रीन की मेहरबानी से गलती से एक मैसेज पर उंगली से क्लिक हो गया. वो रोहमन का मैसेज था. मुझे लगा पढ़ लिया तो रिप्लाई भेज देती हूं.

Next Article

Exit mobile version