Sushmita Sen ने इस वजह से 10 साल तक एक्टिंग से बनाई थी दूरी, अब बताई ये वजह

सुष्मिता सेन पिछली बार फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आई थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2020 में वेब सीरीज आर्या से वापसी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 7:24 AM
an image

सुष्मिता सेन ने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई हैं. सुष्मिता एक दशक से अधिक समय तक फिल्मों में काम करने के बाद लगभग फिल्म इंडस्ट्री से 10 साल दूर रही. हालांकि फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखना मिस करते थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों के बजाय एक वेब सीरीज के जरिए वापसी की. अब एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया कि किस वजह से फिल्म इंडस्ट्री से वो इतने साल तक दूर रही.

सुष्मिता सेन ने कही ये बात

सुष्मिता सेन पिछली बार फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आई थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2020 में वेब सीरीज आर्या से वापसी की. एक्ट्रेस ने फिल्म समीक्षक सुचरिता त्यागी के साथ बातचीत में बताया कि, ’10 वर्ष मैं अपनी चीजों को संभाल रही थी. इसने मुझे बताया कि मुझे क्या करना है और क्या करना है. मेनस्ट्रीम सिनेमा मुझे वह नहीं दे रहा था जो मैं चाहती थी. एक ही प्रकार की भूमिकाएं दे रहे थे. इसलिए मैंने 10 साल तक काम नहीं किया.

नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं…

सुष्मिता सेन ने इस बातचीत में लोगों के साथ नेटवर्क को लेकर कहा कि, मैं इस पर कभी अच्छी नहीं रही. मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं. यह मेरे काम नहीं आया. बता दें कि सुष्मिता का हाल ही में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप हुआ हैं. एक्ट्रेस ने ये जानकारी फैंस को एक पोस्ट के जरिए दी थी. दोनों तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

Also Read: करीना कपूर और काजोल इस अंदाज में सड़क पर आईं नजर, यूजर्स बोले- देखो सेलिब्रिटी भी बीच चौराहे पर…

आर्या 2 में इस सीन को करने में लगे थे 20 दिन

वहीं, सुष्मिता सेन की डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज आर्या और आर्या 2 दर्शकों को काफी पसन्द आई. इसमें एक्ट्रेस का रोल काफी दमदार था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि दूसरे सीजन के एक सीन को शूट करने में उन्हें 20 दिन लग गए थे. दरअसल, एक सीन में उन्हें सिगार पीना था. इसे करने में उन्हें इतना वक्त इसलिए लग गया क्योंकि उन्होंने कभी सिगार नहीं पिया था.

Exit mobile version