13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: हजारीबाग में व्यवसायी सुनील की संदेहास्पद मौत, मृतक की पत्नी ने पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप

हजारीबाग सदर थाना की पुलिस पर एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है. ये आरोप मृतक की पत्नी ने लगायी है. कहा कि पुलिस ने उनके पति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल होने पर मौत का आरोप लगायी है. इधर, पुलिस ने इस आराेप को सिरे से खारिज किया है.

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग के कानी बाजार मोहल्ला के व्यवसायी सुनील साव की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने सदर थाना की पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगायी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सदर थाना पहुंचकर सदर पुलिस से पूरी जानकारी प्राप्त किया. वहीं, मृतक की पत्नी से विधायक ने पूरी घटना की जानकारी लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया.

क्या है मामला

मृतक सुनील साव की पत्नी ने कहा कि सदर थाना की पुलिस शनिवार की शाम 7:30 मेरे दुकान पहुंचे. यहां पहुंचते ही पुलिस मेरे पति को चोर कहते हुए घसीटकर पुलिस वाहन में जबरन चढ़ाया. पुलिस से पूछने पर बताया गया कि सुनील ने चोरी का डिटर्जेंट पाउडर खरीदा है. बताया गया कि व्यवासायी सुनील ने पुलिस को डिटर्जेंट पाउडर खरीद की पूरी जानकारी भी दिया, इसके बावजूद पुलिस उसे जबरन थाना ले गयी. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके पति के साथ मारपीट किया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Weather Update News: झारखंड में आज से फिर बढ़ेगी ठंड, रहें सतर्क

भागने के क्रम में दीवार से कूदने से हुई मौत

मृतक की पत्नी के आरोप को सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पुलिस उसे चोरी के समान खरीदने के आरोप में पकड़ी थी. सामान खरीदने और बेचने से संबंधित पूछताछ किया. सुनील ने जानकारी दिया कि वह समान कहां बेचा है. जिस दुकान में समान वह बेचा था उस दुकान में सुनील पुलिस को ले गया. जबतक पुलिस सामान खरीदने वालों से पूछताछ करने लगी, उसी बीच वह भागने लगा. भागने के क्रम में दीवार से कूद गया, जिससे उसके कूल्हा की हड्डी टूट गई. उसे तत्काल सदर हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें