विशेष निगरानी पटना की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में कटिहार के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी पूर्व बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास पर शुक्रवार की सुबह छह बजे से छापेमारी कर रही है.
छापेमारी में बड़े पैमाने पर नगदी, सोने- चांदी के जेवरात, सोने के बिस्कीट, जमीन के कागजात, फ्लैट के कागजात आदि बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार का एक अलमीरा इनके घर से बरामद किया गया है. जिसमें भारी पैमाने पर नकदी व अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
बरामद किए गए नगदी, सोने चांदी व जमीन, फ्लैट के कागजात का मिलान किया जा रहा है. छापेमारी दल का नेतृत्व विशेष निगरानी के डीएसपी जफर व चंद्रभूषण कर रहे हैं. इस संबंध में डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि विशेष निगरानी पटना की टीम ने कटिहार के ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित पूर्व बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास पर छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि सीडीपीओ रत्ना चटर्जी को 2011 में निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी कर्मियों को दिलाई शराब नहीं पीने की शपथ, जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी
निगरानी को शिकायत मिली थी कि आय से अधिक संपत्ति रत्ना चटर्जी ने अर्जित की है. जिसको लेकर पटना में विशेष निगरानी में मामला दर्ज किया गया था. इसी आलोक में राज्य के चार स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. कटिहार में दो स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि रत्ना चटर्जी की आवास से 30 लाख नगद, 50 से 60 लाख के जेवरात, बड़े पैमाने पर सोने की बिस्किट, जमीन सेल के कागजात, फ्लैट के कागजात आदि बरामद किए गए हैं.
डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार का यहां आना जाना होता था. उनकी भी एक अलमीरा यहां बरामद की गयी है. जिसमें बड़े पैमाने पर नगदी, सोने के बिस्कुट आदि मिले है. जिसका अब अब तक मिलान नहीं किया जा सका है. उन कागजात की भी जांच की जा रही है.
डीएसपी ने बताया कि ओएसडी मृत्युंजय कुमार व उनके भाई धनंजय कुमार की भी अलग से जांच की जा रही है. इनकी भी संलिप्तता है. लेकिन इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. यह भी जानकारी मिल रही है कि पूर्व सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास में किरायेदार के रूप में ओएसडी मृत्युंजय कुमार रहते हैं. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में सभी की भूमिका है.
Published By: Thakur Shaktilochan