ईडी टीम पर हमले के बाद बोले शुभेंदु अधिकारी : भयानक! बंगाल में कानून-व्यवस्था बदहाल, राज्य में रोहिंग्या
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अधिकारियों पर हमले का वीडियो शेयर किया. उन्होंने भी एनआइए से घटना की जांच की मांग की है.
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हुए हमले के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटना की एनआइए जांच की मांग की. सुकांत मजूमदार ने इस संबंध में गृह मंत्री को चिट्ठी भी लिखी है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह साबित हो गया कि इलाके में रोहिंग्या हैं, जिसे सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अवैध रूप से बसाया गया है. यही नहीं, राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार अब देश के लिए खतरा बन गयी है. उन्होंने घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर साझा की है. प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल राष्ट्रीय जांच अभिकरण (एनआइए) से मामले की जांच कराने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
तृणमूल कांग्रेस की वजह से चरमराई कानून-व्यवस्था
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट किया : संदेशखाली में इडी अधिकारियों पर हुए जघन्य हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. इसकी वजह तृणमूल कांग्रेस है. मैंने गृह मंत्री अमित शाह को बंगाल के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मामले की एनआइए जांच शुरू करने के लिए लिखा है. श्री मजूमदार के पत्र में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच प्रक्रियाओं की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की भी मांग की गयी है.
Also Read: WB News: संदेशखाली में सीएपीएफ के जवानों की एक टुकड़ी तैनात, भाजपा ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा
शेख शाहजहां के घर छापेमारी करने पहुंची टीम पर हुआ हमला
वहीं, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अधिकारियों पर हमले का वीडियो शेयर किया. उन्होंने भी एनआइए से घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, जिसे तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर छापेमारी करने पहुंचे इडी और सीआरपीएफ के अधिकारियों पर हमले की घटना ने साबित कर दिया है. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इस ट्वीट में टैग किया और तुरंत हस्तक्षेप की मांग की.
Also Read: अधिकारियों पर ही हमले होने लगे, तो जांच पूरी कैसे होगी, बोले कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गांगुली
भयानक! पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति जर्जर : शुभेंदु अधिकारी
इसमें उन्होंने राज्य के राज्यपाल, इडी और सीआरपीएफ को भी टैग किया है. श्री अधिकारी ने कहा : भयानक! पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति जर्जर है. मुझे संदेह है कि राष्ट्र-विरोधी हमलावरों के बीच रोहिंग्या मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेने और इस अराजकता को कुचलने के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री से बंगाल के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मामले की एनआइए जांच शुरू कराने का आवेदन किया है.