शुभेंदु अधिकारी का अभिषेक बनर्जी पर आरोप : बंगाल में जनता का घट रहा विश्वास इसलिये दिल्ली में ‘ये’ कर रहे नाटक
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल लोकसभा चुनाव से पहले खोया हुआ जनसमर्थन वापस पाने के लिए यह नाटक कर रही है. वह दिल्ली में राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है. तृणमूल झूठे दावों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है.
बकाया राशि की मांग को लेकर तृणमूल ने दिल्ली में धरना अभियान शुरू कर दिया है. आज जंतर मंतर पर तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि काम, आवास और सड़क परियोजनाओं के लिए बकाया की मांग को लेकर तृणमूल का धरना नाटक है. तृणमूल के सभी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार से लिप्त है. तृणमूल झूठे दावों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है.
शुभेंदु अधिकारी ने न सिर्फ तृणमूल बल्कि राज्य की प्रतिद्वंद्वी पार्टियों कांग्रेस और सीपीएम पर भी तंज कसा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और सीपीएम की तृणमूल से सेटिंग है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमे के I-N-D-I-A गठबंधन को ‘ठगबंधन’ कहा है. तृणमूल ने आरोप लगाया कि राज्य में भर्ती भ्रष्टाचार से लेकर कई मुद्दों पर जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियां अति सक्रिय हो गई हैं, उसमें केंद्र की भाजपा सरकार का हाथ है. हालांकि शुभेंदु ने दावा किया कि सीबीआई जांच में केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कोर्ट के निर्देश के अनुसार केंद्रीय एजेंसियां अपना कार्य कर रही है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल लोकसभा चुनाव से पहले खोया हुआ जनसमर्थन वापस पाने के लिए यह नाटक कर रही है. वह दिल्ली में राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है. तृणमूल झूठे दावों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर इस आंदोलन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पश्चिम बंगाल पर भी इस आंदोलन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
#WATCH | West Bengal LoP & BJP MLA Suvendu Adhikari says, "The manner in which they (TMC) tried to behave with the people at the Raj Ghat yesterday on Gandhi Jayanti – without getting permission from Raj Ghat committee or Delhi Police. For 2.5-3 hours, they harassed people who… pic.twitter.com/v32tBQ101n
— ANI (@ANI) October 3, 2023
शुभेंदु ने तृणमूल पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि यह भ्रष्टाचार तृणमूल पंचायत प्रमुखों और प्रशासनिक प्रमुखों की निकटता के कारण हुआ है. अधिकांश पैसा जमीनी स्तर के नेताओं की जेब में चला गया. सभी राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल को भी आवास योजना का पैसा भेजा गया था. लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में कई फर्जी नाम हैं. फर्जी नामों की यह सूची मैंने कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सच उजागर किया है .
Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख राजनीतिक कारणों से बंगाल में आयुष्मान भारत नहीं किया गया लॉन्चशुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक कारणों से पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत लॉन्च नहीं किया गया. इसलिए पश्चिम बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलता है. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय योजना का नाम बदलकर खाद्य साथी कर दिया है. तृणमूल भाई-भतीजावाद के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. फर्जी जॉब कार्ड के जरिए लाखों रुपये निकाले गए हैं.
Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे शुभेंदुशुभेंदु अधिकारी शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. वह शाह को बंगाल के राजनीतिक हालात की जानकारी देंगे. कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात करेंगे. शुभेंदु कृषि भवन में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के साथ बैठक भी करेंगे. केंद्रीय परियोजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए साध्वी निरंजन को ज्ञापन देंगे.
Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा