Bengal Chunav 2021: ‘पश्चिम बंगाल अलग देश, ममता बनर्जी खुद को मानती हैं पीएम’- रैली में बोले शुभेंदु अधिकारी
Bengal Chunav 2021 Latest News: मुर्शिदाबाद के कांडी में चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी भारत के पीएम और सरकार के नियमों को नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि बंगाल एक राज्य नहीं देश बन चुका है और ममता बनर्जी खुद को यहां की पीएम मानती है.
मुर्शिदाबाद के कांडी में चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी भारत के पीएम और सरकार के नियमों को नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि बंगाल एक राज्य नहीं देश बन चुका है और ममता बनर्जी खुद को यहां की पीएम मानती है.
बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में प्रचार करते हुए शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी अब अनर्गल आरोप लगा रही है. ममता बंगाल को अलग देश मानती हैं और भारत के नियमों के खिलाफ रहती हैं. उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो पर आरोप लगाते हुए कहा का ममता बनर्जी खुद को यहां की पीएम मानती हैं.
मोदी सरकार ने कोरोना में किया सहयोग- बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर बंगाल का सहयोग किया, लेकिन दीदी और उनके तोलाबाज भाईपो बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मैजिक फीगर को पार कर चुकी है, लेकिन 200 सीट हमने जीतने का लक्ष्य रखा है, इसलिए आप सभी यहां से बीजेपी को जिताइए.
इससे पहले, कुल्टी की एक रैली में शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी के भीतर दलालों के कब्जे का आरोप लगाया था. अधिकारी ने कहा था कि टीएमसी में अब दीदी का राज नहीं है. पीसीमनी के सहारे टीएमसी चल रही है. इसलिए पार्टी के फाउंडर नेता भी बाहर जा रहे हैं. बता दें कि बंगाल इलेक्शन से पहले शुभेंदु अधिकारी ममता का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
Also Read: चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने क्यों छोड़ा था ममता बनर्जी का साथ? पहली बार रैली में किया खुलासा
Posted By: Avinish Kumar Mishra