बीरभूम में गरजे शुभेंदु अधिकारी- तृणमूल शासन को राज्य से उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
प्रतिवाद सभा के मंच से शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में वोट लूटने नहीं दिया जायेगा. राज्य सरकार की मंशा को नेस्तनाबूद करने की जरूरत है. उनकी गुंडागर्दी को खत्म करना होगा. यह तभी संभव होगा, जब आप सब एकजुट होकर वोट देंगे. अराजक तत्वों के खिलाफ आपको खड़ा होना होगा.
बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी बीरभूम में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर जमकर बरसे. राज्य से तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से किया. उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकका माहौल है. एक व्यक्ति का राज हो गया है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. राज्य में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
तृणमूल के नेता और मंत्री लूट-खसोट में व्यस्त
शुभेंदु अधिकारी शनिवार को बोलपुर सांगठनिक जिला तथा मयूरेश्वर विधानसभा के कोटासुर फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल की अगुवाई वाली सरकार तानाशाही कर रही है. राज्य में अराजकता की स्थिति है. पुलिस की साख लगातार गिरती जा रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेताओं और मंत्रियों ने समूचे राज्य में लूट-खसोट मचा रखा है. इससे राज्य का पतन हो रहा है.
राज्य की स्थिति बदहाल हो गयी
श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य की स्थिति बदहाल हो गयी है. राज्य को अपने मूल रूप में लौटाने के लिए वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. तभी राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ पायेगा. उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए बीरभूम जिले के लोगों से कहा कि यह आपको तय करना है कि आप भ्रष्टाचारी सरकार चाहते हैं या राज्य में परिवर्तन.
Also Read: बंगाल : MDM के फंड से बागटुई नरसंहार पीड़ितों को दिया मुआवजा, ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी का सनसनीखेज आरोप
आप एकजुट होंगे, तो उनकी गुंडागर्दी खत्म होगी
प्रतिवाद सभा के मंच से शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में वोट लूटने नहीं दिया जायेगा. राज्य सरकार की मंशा को नेस्तनाबूद करने की जरूरत है. उनकी गुंडागर्दी को खत्म करना होगा. यह तभी संभव होगा, जब आप सब एकजुट होकर वोट देंगे. अराजक तत्वों के खिलाफ आपको खड़ा होना होगा, तभी बंगाल प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.
बीरभूम में तृणमूल को हरायें, बीजेपी को लायें
अनुब्रत मंडल का नाम लिये बगैर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह कहां है, जो चढ़ाम-चढ़ाम और गुड़ बताशा और पुलिस को बम मारने की नसीहत देता था. शुभेंदु अधिकारी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने की, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की. श्री अधिकारी ने कहा, ‘मैं आपको दायित्व देता हूं कि बीरभूम जिले में तृणमूल को हरायें और भाजपा को लाएं.’
Also Read: West Bengal: शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, भूपतिनगर विस्फोट की NIA से करायें जांच
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव : शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम सबको मिलकर शपथ लेना होगा कि बीरभूम जिले में गणतंत्र और अमन-चैन स्थापित करना है, तो इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव और वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने जिस तरह से गुंडागर्दी की, उसकी पुनरावृत्ति 2023 के पंचायत चुनाव में नहीं कर पायेगी. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट करेंगे.