Loading election data...

शुभेंदु अधिकारी का दावा, तृणमूल छोड़ भाजपा से जुड़ेंगे एक विधायक व चार पार्षद

पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि दिसंबर में ममता बनर्जी सरकार यहां बंगाल की सत्ता में नहीं रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 1:57 PM
an image

पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (sukant majumdar) और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) लगातार दावा कर रहे हैं कि दिसंबर में ममता बनर्जी सरकार यहां बंगाल की सत्ता में नहीं रहेगी. अब मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने भी बड़ा दावा करते हुए कहा कि तृणमूल के एक विधायक, एक पूर्व विधायक व जिले के चार पार्षद जल्द ही सत्ताधारी पार्टी छोड़ कर भाजपा से जुड़ सकते हैं. ध्यान रहे कि इससे पहले अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक उनसे व भाजपा से नियमित संपर्क में हैं. इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी.

Also Read: West Bengal : चिटफंड मामले में राजू सहानी के करीबी संजय सिंह को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
भाजपा नेता का दावा है कि तृणमूल के कई नेताओं ने फिर संपर्क साधा

अब खगेन मुर्मू का दावा है कि कुछ तृणमूल नेताओं की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हो गयी इस मामले पर भाजपा की केंद्रीय समिति अंतिम फैसला करेंगी. इस संबंध में फैसला दिसंबर तक आ सकता है. भाजपा नेता का दावा है कि तृणमूल के कई नेताओं ने फिर संपर्क साधा है. कई कार्यकर्ता-समर्थकों ने तृणमूल छोड़ दिया है और जिले के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के लिए काम भी कर रहे हैं. श्री मुर्मू ने आगे कहा कि तृणमूल अब रंगदारी वसूलने वाली पार्टी बन गयी है और प्र लोग तृणमूल में नहीं रहना चाहते. तृणमूल के कई नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं. इससे तृणमूल नेतृत्व सहमा हुआ है. हालांकि भगवा पार्टी से हर किसी को नहीं जोड़ा जाता. भाजपा की एक विचारधारा है. इससे जुड़नेवालों के संबंध में केंद्रीय समिति ही फैसला करेगी.

शुभेंदु अधिकारी का दावा बंगाल जल्द होगा भ्रष्टाचार मुक्त

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि अगले ही वर्ष यानी 2023 बंगाल भ्रष्टाचार मुक्त हो जायेगा. असल में वह भ्रष्टाचार के एक मामले पुलिस द्वारा गिरफ्तार भाजपा नेता व हल्दिया के पूर्व पार्षद सत्यव्रत दास की एक गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे थे और इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सत्तारूढ़ दल का होकर काम करने का भी आरोप लगाया.

Also Read: अदालत ने माणिक भट्टाचार्य की जमानत याचिका की खारिज, 28 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत का निर्देश

Exit mobile version