कोलकाता (आनंद सिंह) : तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन वह अब भी तृणमूल कांग्रेस के ही विधायक हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने गुरुवार (17 दिसंबर) को यह जानकारी दी.
पूर्वी मेदिनीपुर जिला के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के विधायक शुभेंदु के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के एक दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि वह उनके त्यागपत्र की जांच कर रहे हैं. श्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने त्यागपत्र को प्राथमिक तौर पर देखा है और उसमें कुछ त्रुटियां हैं.
श्री बनर्जी ने कहा कि जल्द ही शुभेंदु अधिकारी के त्यागपत्र के संबंध में वह निर्देश जारी करेंगे. तब तक शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के ही विधायक बने रहेंगे. श्री बनर्जी ने बुधवार को श्री अधिकारी द्वारा उनकी गैर-मौजूदगी में त्यागपत्र रिसीविंग सेक्शन में देने के संबंध में कहा कि उनका (विमान बनर्जी का) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था.
स्पीकर ने कहा कि उन्हें श्री अधिकारी के आगमन की कोई जानकारी नहीं थी. वह किसी विधायक के आगमन के इंतजार में बैठे नहीं रह सकते. अगर श्री अधिकारी को उनसे मिलना ही था, तो वह उनके (स्पीकर के) सचिवालय से समय ले सकते थे.
ज्ञात हो कि मंत्री पद के अलावा तमाम सरकारी पदों से पहले ही इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी ने 16 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय में जाकर हाथ से लिखा इस्तीफा सौंपा था. चूंकि, स्पीकर विधानसभा में नहीं थे, श्री अधिकारी ने अपने इस्तीफा का पत्र रिसीविंग काउंटर पर जमा करवा दिया था.
Posted By : Mithilesh Jha