West Bengal Assembly Election Update : चुनाव आयोग से मिलने के बाद बोले BJP नेता, वीडियो से सामने आएगा नंदीग्राम का सच
Suvendu Adhikari Nandigram Nomination LIVE Update : नंदीग्राम सीट पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के बाद अब शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु यहां पर बीजेपी के कैंडिडेट हैं. वहीं पर्चा भरने से पहले शुभेंदु ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. शुभेंदु ने कहा कि मैं ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को नंदीग्राम सीट से हराऊंगा. नामांकन से पहले एक सभा के जरिए पूर्व मंत्री अधिकारी ने हल्दिया (Haldia)U में शक्ति प्रदर्शन किया.
ममता पर हुए कथित हमले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी गयी
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों ने नंदीग्राम की घटना पर भारत के चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी जिसमें सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट लगी थी.
West Bengal Chief Secretary and other officials submit a report to the Election Commission of India on the Nandigram incident in which CM Mamata Banerjee sustained injuries
— ANI (@ANI) March 12, 2021
वीडियो से सामने आ जायेगा नंदीग्राम का सच
भाजपा के राज्यसभा सांसद एस दासगुप्ता ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से सीएम ममता बनर्जी की चोट से जुड़ी नंदीग्राम घटना पर चर्चा की और कहा कि एसओपी के अनुसार, नामांकन दाखिल करने पर केंद्रित सभी घटनाओं की ईसी द्वारा वीडियोग्राफी की जाती है. सभी वीडियो निश्चित रूप से आयोग के पास होंगे.इसके आलावा भी वीडियोग्राफी हो रही थी. वीडियो सामने आने के बाद सच सामने आ जाएगा.
We discussed Nandigram incident involving injury to CM Mamata Banerjee & raised that according to SOP, all events centred on nomination filing are videographed by EC. They certainly must be in possession of it. It will clear up mystery, speculation: S Dasgupta, BJP Rajya Sabha MP pic.twitter.com/wRNu6J9g6D
— ANI (@ANI) March 12, 2021
पश्चिम बंगाल के 10 नेताओं को मिली Y लेवल सिक्युरिटी
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के 10 नेताओं को ‘वाई स्तर’ सुरक्षा दी है. CISF को सभी 10 नेताओं को सुरक्षा देने के लिए कहा गया है. प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी
ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें सात दिन बाद फिर चेकअप के लिए आना होगा. इसके साथ ही उन्हें सात दिन तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी गयी है. सात दिन बाद मेडिकल बोर्ड की टीम उनकी जांच करेगी.
बार-बार छुट्टी के लिए अनुरोध कर रहीं थीं ममता बनर्जी
ममता का इलाज कर रहे डॉकटर्स ने बताया कि उनके पुराने प्लास्टर को हटाकर नया प्लास्टर चढ़ाया गया है. डॉक्टर्स ने कहा कि मेडिकल बोर्ड की टीम उन्हें और 48 घंटे तक अस्पताल में रखना चाहती थी पर ममता बनर्जी बार बार छुट्टी के लिए अनुरोध कर रही थी.
ममता बनर्जी को अस्पताल से आज मिल सकती है छुट्टी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती हैं.डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. बता दें कि ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया था.
TMC कैंडिडेट को झटका
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में झारखंड के सटे पुरुलिया की जॉयपुर सीट से एक बार फिर टीएमसी को झटका लगा है. इस सीट से टीएमसी के उम्मीदवार उज्जवल कुमार की उम्मीदवारी पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा है. चुनाव आयोग ने उज्जवल कुमार के नामांकन को रद्द कर दिया है.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अग्निमित्र पाल ने पूजा अर्चना की
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अग्निमित्र पाल ने बारी मैदान स्थित बर्नपुर टाउन पूजा मंदिर में पूजा अर्चना किया. उन्होंने मीडिया से बात कहा कि शिवरात्रि के उपलक्ष में इलेक्शन कमेटी की बैठक के कारण वह आसनसोल नहीं आ पाई इसलिए शिवालय पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं.
कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक आज
कांग्रेस पार्टी आज बंगाल में विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. दिल्ली में पार्टी हाईकमान ने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की इसके लिए बैठक बुलाई है.
सौगत राय ने कहा
टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि आज TMC की एक टीम ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. हमने कहा कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ जिसमें उनको चोट लगी इसके साथ किसी घटना का लिंक है. ममता जी पर हमला हुआ तब पुलिस का कोई एसपी वहां नहीं था. हमने उच्चस्तरीय जांच की मांग की. चुनाव आयोग ने कहा है हम इसे देखेंगे.
चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस की एक टीम आज चुनाव आयोग से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की. आयोग से टीएमसी नेताओं ने बीजेपी नेताओं के बयान का हवाला देकर हमले की जांच की मांग की गई.
14 मार्च को टीएमसी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी
बंगाल चुनाव को लेकर 14 मार्च को टीएमसी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. बताया जा रहा है कि आज सीएम के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें ममता बनर्जी की अस्पताल से छुट्टी पर डिसिजन लिया जाएगा.
ममता के बाद नंदीग्राम से शुभेंदु ने भरा पर्चा
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बाद नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी ने पर्चा भर दिया है. शुभेंदु ने हल्दिया के एसडीओ दफ्तर में आज नामांकन भरा. वहीं टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने शुभेंदु पर हमला बोला है.
West Bengal: BJP leader Suvendu Adhikari files his nomination as the party's candidate from Nandigram for #WestBengalElections2021
CM Mamata Banerjee is the TMC candidate from Nandigram. pic.twitter.com/QJJwF5lVo5
— ANI (@ANI) March 12, 2021
नामांकन किया दाखिल
शुभेंदु अधिकारी पीठासीन अधिकारी के कार्यालय पहुं गए हैं. अधिकारी ने यहां पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
अब से थोड़ी देर बाद रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचेंगे
शुभेंदु अधिकारी अब से थोड़ी देर बाद रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचेंगे. शुभेंदु यहां पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. शुभेंदु पैदल मार्ग से आरओ ऑफिस जा रहे हैं.
काम कर रहे हैं मोदी, फोटो खिंचा रही हैं दीदी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा पूछा की दीदी भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम क्यों आयी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी काम कर रहे हैं और दीदी फोटो खिंचा रही हैं.
करपल्ली के लिए रवाना हुए शुभेंदु
नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदर शुभेंदु अधिकारी ने सुबह में नंदीग्राम के सोनाचूरा में सिंह वाहिनी मंदिर और जानकीनाथ मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनका आशिर्वाद लिया. इसके बाद वो नंदीग्राम से करपल्ली के लिए रवाना हो गये हैं.
शिशिर अधिकारी पर संशय बरकरार
टीएमसी के कद्दावर नेता शिशिर अधिकारी को लेकर संशय बरकरार है. शिशिर अधिकारी शुभेंदु के नामांकन के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शिशिर टीएमसी के फाउंडर मेंंबर है.
मैं नंदीग्राम का वोटर
नंदीग्राम सीट से पर्चा दाखिल करने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. शुभेंदु ने कहा कि मैं नंदीग्राम का बेटा और वोटर दोनों हूं. इसके अलावा मैं भगवान पर सबकुछ छोड़ता हूं.
नंदीग्राम का चुनावी इतिहास
नंदीग्राम सीट वर्ष 2011 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यह सीट उससे छीन ली थी. वर्ष 2016 के चुनाव में भी टीएमसी के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी ने जीत हासिल की थी. वर्ष 2016 के चुनाव में भाकपा के उम्मीदवार को 26.70 प्रतिशत वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे. भाजपा के प्रत्याशी को मात्र 5.40 फीसदी ही मत हासिल हुए थे.
ममता पर चुप्पी
नामांकन दाखिल करने के लिए शुभेंदु अधिकारी से जब ममता बनर्जी की चोट को लेकर सवाल किया गया तो वे चुप्पी साध लिए. शुभेंदु ने मीडिया से कहा कि भगवान उनके साथ हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने हवन पाठ किया
बंगाल में नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने हवन पाठ किया. वे आज हल्दिया में नॉमिनेशन फाइल करेंगे.
नंदीग्राम से कैंडिडेट
नंदीग्राम सीट से बीजेपी की ओर से जहां शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में है, वहीं टीएमसी से ममता बनर्जी खुद उम्मीदवार है. लेफ्ट ने इस सीट से मीनाक्षी मुखर्जी को खड़ा किया है.
आंदोलन के शहीदों को किया नमन
शुभेंदु अधिकारी नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकल चुके हैं. अधिकारी के साथ आज केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. वहीं घर से निकलने के बाद अधिकारी ने नंदीग्राम के शहीदों को नमन किया.
बीजेपी इलेक्शन कमिटी की बैठक कल
पश्चिम बंगाल सहित 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए कल भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.
नामांकन से पहले पूजा अर्चाना
शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन से पहले सिंहवाहिनी मंदिर में पूजा अर्चना की. आज शुभेंदु नंदीग्राम सीट के लिए बीजेपी की ओर से पर्चा दाखिल करेंगे. इस सीट से सीएम ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की कैंडिडेट है.
शुभेंदु का शक्ति प्रदर्शन
नामांकन से पहले नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी शक्ति प्रदर्शन करेंगे. शुभेंदु के साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान सहित तीन केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. शुभेंदु मंजूश्री से हल्दिया एसडीओ दफ्तर तक रोड शो करके जाएंगे.
20 मार्च को कांठी में सभा करेंगे नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में पूर्वी मेदिनीपुर के कांठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम का चुनाव से पहले यह रैली मेदिनीपुर के लिए महत्वपूर्ण है.
हल्दिया के मंजूश्री के लिए निकलेंगे शुभेंदु
शुभेंदु अधिकारी नामांकन दाखिल करने के लिए अब से कुछ देर बाद हल्दिया के मंजूश्री के लिए निकलेंगे. वे यहां पर जानकी मंदिर में पूजा पाठ करेंगे. बता दें कि आज 11 बजे शुभेंदु अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बीजेपी की तीसरी लिस्ट आज हो सकती है जारी
बीजेपी आज तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी अभी तक पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. आज दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब तीसरे चरण के लिए कैंडिडेट सूची पार्टी जारी करें.
ये है शेड्यूल
शुभेंदु नंदीग्राम के ही जानकीनाथ मंदिर में जाकर पूजा करेंगे. खुदीराम मोड़ से वह अपने नामांकन की रैली में हिस्सा लेगे और इसके बाद अपना नामांकन पत्र भरेंगे. उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम सीट पर इस वक्त देश भर की निगाहें हैं. यहां शुभेंदु अधिकारी की सीधी लड़ाई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ है. बुधवार को नंदीग्राम में ही ममता बनर्जी चोटिल हो गयीं थीं और घटना को उन्होंने साजिश करार दिया था.
नामांकन आज
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और बाबुल सुप्रियो भी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को सुबह आठ बजे नंदीग्राम के सिंहवाहिनी मंदिर में पहले श्री अधिकारी पूजा करेंगे.
शिवरात्रि पर सोनाचुरा त्रिलोकेश्वर मंदिर पहुंचे शुभेंदु
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर नंदीग्राम में भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा की. अधिकारी इलाके के सोनाचुरा त्रिलोकेश्वर मंदिर गये, जहां महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु भारी तादाद में मौजूद थे. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थ वहां मौजूद थे.इस दौरान उन्होंने समर्थकों के शोर के बीच ‘हर हर महादेव’ और ‘भोले बाबा पार करेगा’ के नारे लगाये