Suvendu Adhikari : अमित शाह का आया बुलावा, शुभेंदु अधिकारी पहुंचे दिल्ली

ममता बनर्जी सोमवार शाम को दिल्ली पहुंच रही हैं. वह मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बुलाई गई बैठक में शामिल होंगी. बंगाल की मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता की दिल्ली में मौजूदगी और अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर अटकलें तेज हैं.

By Shinki Singh | February 5, 2024 1:49 PM

सप्ताह के पहले दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) एक खास काम से दिल्ली जा रही हैं. मंगलवार को उन्हें ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर एक आपात बैठक में आमंत्रित किया गया है. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार शाम को दिल्ली जायेंगी. लेकिन उससे पहले विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी रविवार रात को आनन-फानन में दिल्ली पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, उनकी अचानक राजधानी की यात्रा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से तत्काल निमंत्रण मिलने के बाद हुई. इस दौरे पर वह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. उनकी अन्य नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है.

शुभेंदु के अचानक दिल्ली जाने को लेकर अटकलें तेज

मालूम हो कि शुभेंदु अधिकारी रविवार रात की फ्लाइट से दिल्ली गए. लेकिन अचानक उनके दिल्ली जाने को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगी. शुभेंदु अधिकारी अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात और बात -चीत करेंगे. राज्य के बकाया पर चर्चा हो सकती है या फिर हाल ही में बनी बंगाल बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति जिसमें शुभेंदु, सुकांत, दिलीप घोष शामिल हैं उन विषयों पर भी चर्चा हो सकती है.

Also Read: Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने कहा, धरना के नाम पर नाटक कर रहीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी सोमवार शाम को दिल्ली पहुंच रही हैं

इस बीच, ममता बनर्जी सोमवार शाम को दिल्ली पहुंच रही हैं. वह मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बुलाई गई बैठक में शामिल होंगी. उन्होंने हाल ही में केंद्रीय बकाया की मांग को लेकर कोलकाता में दो दिवसीय धरना दिया था. उनके द्वारा तय किया गया यह कार्यक्रम 13 तारीख तक जारी रहेगा. हालांकि, इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में बंगाल की मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता की दिल्ली में मौजूदगी और अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर अटकलें तेज हैं.

Also Read: Mamata Banerjee :ममता बनर्जी की घोषणा, 21 फरवरी तक बंगाल में 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के खातों में पहुंचेगा पैसा

Next Article

Exit mobile version