Loading election data...

अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले तृणमूल व ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

suvendu adhikari resigns, west bengal news, amit shah, big jolt to tmc, mamata banerjee, kailash vijayvargiya, bharatiya janata party: कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज बागी नेता व पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने आखिरकार पार्टी से किनारा कर ही लिया. बुधवार (16 दिसंबर, 2020) को शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा सचिव से मिलकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विधानसभा सचिव को हाथ से लिखा इस्तीफा सौंपा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 7:11 PM

कोलकाता (अमर शक्ति प्रसाद) : तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज बागी नेता व पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने आखिरकार पार्टी से किनारा कर ही लिया. बुधवार (16 दिसंबर, 2020) को शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा सचिव से मिलकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विधानसभा सचिव को हाथ से लिखा इस्तीफा सौंपा.

बुधवार की शाम को करीब चार बजे श्री अधिकारी विधानसभा भवन पहुंचे और सीधे सचिव के कार्यालय गये. अपने हाथ से लिखा इस्तीफा पत्र उन्हें सौंप दिया. शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा ई-मेल से भेजा है. अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. श्री अधिकारी, पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम से विधायक थे.

श्री अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष को संबोधित पत्र में सबसे पहले उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा है कि वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके इस्तीफा को तत्काल स्वीकार किया जाये. नंदीग्राम आंदोलन में किसानों की जमीन की रक्षा के लिए श्री अधिकारी के नेतृत्व में ही तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन किया था. उनका पार्टी छोड़ना तृणमूल कांग्रेस के लिए करारा झटका माना जा रहा है.

Also Read: ममता बनर्जी पर पलटवार, AIMIM चीफ बोले, ओवैसी को खरीदने वाला पैदा नहीं हुआ, बंगाल भाजपा बोली, जनता पीसी को ‘कच्चे केले’ भी नहीं देगी 27 नवंबर को मंत्री पद से दिया था इस्तीफा

शुभेंदु अधिकारी ने 26 नवंबर, 2020 को एचआरबीसी के चेयरमैन का पदभार छोड़ दिया था. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 27 नवंबर को उन्होंने राज्य सरकार के सभी मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी छोड़ दी थी. उनके पास जितने मंत्रालय थे, सभी छोड़ दिया था. उसके बाद से ही उनके अगले कदम को लेकर कयासबाजी का दौर जारी था.

अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले तृणमूल व ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा 2

हालांकि, शुभेंदु अधिकारी ने पिछले दिनों स्पष्ट कर दिया था कि तृणमूल कांग्रेस के साथ काम करना अब असंभव है. विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस से अब उनका कोई नाता नहीं रहा और वह पूरी तरह से सरकार और पार्टी से अलग हो गये हैं.

Also Read: West Bengal Election 2021: शनिवार को ममता बनर्जी को लगेंगे कई झटके, अमित शाह की रैली में शुभेंदु, शीलभद्र समेत कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी एक स्वाभिमानी नेता हैं. घुटने टेककर राजनीति नहीं करते. वे जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं. अगर वह हमारी पार्टी में आते हैं, तो उनका पूरा स्वागत है.

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. जल्द ही उनकी सरकार गिरने वाली है. शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के कयासों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक इसके बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, अगर वह हमारी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version