10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने कहा : ईडी व सीबीआई पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं, सुकांत देंगे अमित शाह को जानकारी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को कहा कि बहुत सारे लोग उनके संपर्क में हैं. इसमें कुछ नया नहीं है. जो लोग पार्टी छोड़ कर गये थे, वही संपर्क में हैं, यह गलतफहमी है. सभी संपर्क कर रहे हैं. पेंडुलम के हिलने से कई भूकंप आयेंगे.

पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की संपत्ति को लेकर हाईकोर्ट के अवलोकन पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इससे साफ हो गया है कि ईडी व सीबीआई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बनर्जी परिवार व राज्य में हुए भ्रष्टाचार को लेकर न्यायालय जिस तरह से आगे आया है, लोग इसका अंत देखना चाहते हैं. वह अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. ईडी के निचले स्तर के जांच अधिकारी को और अधिक गंभीर होना होगा. समय निर्धारित कर हाईकोर्ट ने जो तथ्य मांगा है, वह सही है. दूसरी ओर ईडी की जांच से नाराज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इसकी जानकारी वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देंगे.

नगरपालिका नियुक्त घोटाले में कड़ी कार्रवाई के मूड में ईडी

राज्य की कई नगरपालिकाओं में हुए नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नगरपालिकाओं को नियुक्ति संबंधित कागजात सौंपने का निर्देश दिया था. ईडी सूत्रों का कहना है कि निर्देश के बावजूद अधिकतर नगरपालिकाओं ने दस्तावेज जमा नहीं किये हैं. इस कारण ईडी अधिकारी अब मामले में कड़ी कार्रवाई करने को विवश हो गये हैं. बताया जा रहा है कि ईडी ने 20 नगरपालिकाओं को नियुक्ति संबंधी दस्तावेज भेजने को कहा था. इनमें से केवल सात नगरपालिकाओं की तरफ से ही दस्तावेज जमा कराये गये हैं. उस दस्तावेज में भी गलत जानकारी दी गयी है.

Also Read: भाजपा सत्ता में आयी, तो बंगाल से मिटा देंगे ब्रिटिश व मुगलों के नामोनिशान : शुभेंदु अधिकारी
अधिकतर ने जमा नहीं किया, कुछ ने जमा किया भी तो अधूरा

अधिकतर नगरपालिकाओं ने अधूरे दस्तावेज जमा किये हैं. जांचकर्ताओं का कहना है कि नगरपालिका अधिकारी नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार को ढंकने के लिए दस्तावेज छिपा रहे हैं. अब इसके खिलाफ वे कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि 20 नगर पालिकाओं से 2014 के बाद से भर्ती की विस्तृत सूची सहित उम्मीदवारों के विवरण वाले दस्तावेज जमा करने को कहा गया था. इस संबंध में प्रत्येक नगरपालिका को दस्तावेज भी भेजे गये थे. ईडी ने इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नगरपालिकाओं के कई कर्मचारियों को तलब किया है. अगले एक महीने तक उन्हें विधाननगर के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर बुलाया गया है.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
बहुत सारे लोग भाजपा के संपर्क में

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बहुत सारे लोग उनके संपर्क में हैं. इसमें कुछ नया नहीं है. जो लोग पार्टी छोड़ कर गये थे, वही संपर्क में हैं, यह गलतफहमी है. सभी संपर्क कर रहे हैं. पेंडुलम के हिलने से कई भूकंप आयेंगे. कुछ बड़ी घटनाएं भी हो सकती हैं. उनका कहना था कि अभी जो देख रहे हैं, वह उनका मेकअप किया चेहरा है. जिस दिन बारिश होगी, उनका मेकअप उतर जायेगा और असली चेहरा सामने आ जायेगा.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें