Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने कहा, धरना के नाम पर नाटक कर रहीं ममता बनर्जी

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर सीएजी रिपोर्ट गलत है, तो उसे विधानसभा में पेश कर चर्चा क्यों नहीं करायी गयी? शुभेंदु ने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें पायेगी.

By Shinki Singh | February 3, 2024 2:24 PM
an image

केंद्र से बकाया की मांग पर रेड रोड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के धरना को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नाटक करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनका बाजार इस समय ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए वह धरना का नाटक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का नाटक करने से कोई लाभ नहीं होगा. वोट के लिए यह सब ड्रामा किया जा रहा है, क्योंकि उत्तर बंगाल के दौरे पर पदयात्रा कर उन्होंने देखा है कि बाजार बहुत खराब है. इसलिए अब नाटक कर रही हैं. वहीं, माकपा के सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि जिस बकाया की वह मांग कर रही हैं, यदि वह वैध है, तो मुख्यमंत्री अदालत क्यों नहीं जा रही हैं. हिसाब करना होगा कि उन्होंने कितनी बार धरना दिया है. प्रधानमंत्री से भी मिल चुकी हैं. केंद्र बार-बार हिसाब देने की मांग कर रहा है. केंद्र को जवाब नहीं देकर व अदालत में नहीं जाकर धरना देकर वह बंगाल का और सर्वनाश कर रही हैं. बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं है.

सीएजी रिपोर्ट गलत है, तो क्यों नहीं करायी गयी चर्चा : शुभेंदु

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को घेरा. भाजपा विधायक ने कहा कि उन्हें बंगाल के लोगों की नब्ज की समझ है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा मैं एक बार आपको पराजित कर चुका हूं. अब आपको पूर्व मुख्यमंत्री बना कर ही छोड़ूंगा. यह राजनीति में आपका अंतिम वर्ष होगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर सीएजी रिपोर्ट गलत है, तो उसे विधानसभा में पेश कर चर्चा क्यों नहीं करायी गयी? शुभेंदु ने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें पायेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बकाया फंड को लेकर 48 घंटे के धरना प्रदर्शन जारी है.

Also Read: West Bengal Breaking News live : सीएजी रिपोर्ट गलत है, तो क्यों नहीं करायी गयी चर्चा : शुभेंदु अधिकारी

Exit mobile version