12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कोई चोरी के लिए नोबेल पुरस्कार जीत सकता है तो वह ममता बनर्जी हैं.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन हिंसा का खूनी खेल जारी है. राजनीतिक दलों की ओर से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है. आमता, बारुईपुर के बाद राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी आज हावड़ा के पाचला पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद भाजपा नेता ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले और उनसे बात की. वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार उत्तर 24 परगना के बशीरहाट अस्पताल पहुंचे जहां घायल भाजपा समर्थकों का हालचाल जाना.

शुभेंदु ने हिंसा के लिए ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हावड़ा के पाचला में जाकर पीड़ितों से बात की और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि पाचला से उनके जाने के बाद क्या होगा. पार्टी कार्यकर्ताओं की हालत देखकर वह दंग रह गए. उन्होंने हिंसा में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं है. पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा जारी है लेकिन ममता बनर्जी आखिर चुप क्यों है. शुभेंदु अधिकारी ने सारी हिंसा के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.

Also Read: कलकता हाईकोर्ट ने सीबीआई व ईडी को शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की दी अनुमति
अगर कोई चोरी के लिए नोबेल जीत सकता है, तो वह ममता : सुकांत 

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कोई चोरी के लिए नोबेल पुरस्कार जीत सकता है तो वह ममता बनर्जी हैं. गौरतलब है कि सुकांत मजूमदार लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. भाजपा समर्थकों ने सुकांत मजूमदार से कहा कि कि बंगाल में जिस तरह हिंसा की घटनाएं हो रही वैसे में भाजपा पार्टी का समर्थन करना मुमकिन नहीं है. शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि राज्यपाल के कार्यालय में 7500 शिकायतों का अभी तक समाधान नहीं किया गया है. ममता बनर्जी नहीं चाहती है कि पंचायत हिंसा में हुई शिकायतों का समाधान हो. बंगाल अशांत है और मुख्यमंत्री उसके लिये जिम्मेदार है.

Also Read: बीजेपी ने लगाए ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें