20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी का कटाक्ष, लगता है कैबिनेट व विधानसभा का अधिवेशन अब बुलाना पड़ेगा जेल में

पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान वन मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद टुम्पा कयाल और मौसमी कयाल विस्फोटक बयान दी है. टुम्पा ने कहा पशु आहार घोटाले में लालू और मानव भोजन घोटाले में बालू.

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद राज्य में राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu adhikari) ने एक्स हैंडल पर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा, तो दूसरी ओर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी पलटवार किया. घोष ने लिखा सभी जानते हैं कि आपको जेल में रहना चाहिए था. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने वर्ष 2022 में 23 जुलाई को गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से शुरू कर माणिक भट्टाचार्य, जीवन कृष्ण साहा सहित ज्योतिप्रिय मल्लिक का उल्लेख करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि इसके बाद लगता है कि मंत्रिमंडल व विधानसभा का अधिवेशन जेल में ही बुलाना पड़ेगा. वहीं, तृणमूल प्रवक्ता श्री घोष ने लिखा, ‘शुभेंदु, आप तो अपनी पार्टी की वाशिंग मशीन हैं.


ईडी व सीबीआई को विरोधियों के लिए उतारा गया

राजनीति के कारण आज सुरक्षित हैं. ईडी व सीबीआई को विरोधियों के लिए उतार दिया गया है. भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि सब प्रतिशोध की राजनीति है. यह तो सभी जानते हैं कि आपको जेल में रहना चाहिए था. ऐसा होता, तो यह सब पोस्ट नहीं कर पाते. सारधा मामले में सुदीप्त सेन ने शुभेंदु के खिलाफ जो शिकायती पत्र दिया था, उसे कुणाल घोष ने पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि अविलंब शुभेंदु अधिकारी को गिरफ्तार करना होगा. उन्होंने जांच एजेंसियों से कहा कि इसे लेकर आपलोग खामोश क्यों हैं. उधर, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स हैंडल पर यह भी लिखा कि राशन घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोई भूमिका है कि नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए.

Also Read: West Bengal : कौस्तुभ बागची ने शुभेंदु अधिकारी के नो वोट टू ममता टैगलाइन का किया समर्थन
टुम्पा कयाल ने ज्योतिप्रिय की तुलना लालू प्रसाद से की

पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान वन मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद टुम्पा कयाल और मौसमी कयाल विस्फोटक बयान दी है. टुम्पा ने कहा पशु आहार घोटाले में लालू और मानव भोजन घोटाले में बालू. उन्होंने ज्योतिप्रिय की तुलना बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से की है. ध्यान रहे कि ज्योतिप्रिय मल्लिक बालू के नाम से प्रसिद्ध हैं. टुुपा ने कहा कि पूर्व खाद्य मंत्री ने आम लोगों के आहार की लूट की है. राज्य सरकार लोगों के साथ न्याय नहीं कर पा रही है. राज्य सरकार के कई मंत्री फिलहाल जेल में हैं. वहीं, मौसमी कायल ने कहा कि मंत्री ने गरीबों का खाना चोरी किया है. मंत्री ने गरीबों के खाना के खाना को चुरा कर बेच दिया है. गौरतलब है कि कामदुनी सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बार-बार सरकार को घेरने वाली टुंपा कयाल और मौसमी कयाल अब राज्य के वन मंत्री की गिरफ्तारी के बाद मुखर हो गयी हैं. टुंपा कयाल ने ज्योतिप्रिय की तुलना लालू प्रसाद से की है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें