भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा,गंगासागर में तीर्थयात्रियों से मची लूट, राज्य सरकार ने 38 करोड़ रुपये जुटाए
शुभेंदु अधिकारी ने जहां मेले में किराये में बढ़ोतरी को लेकर ममता सरकार को घेरा है वहीं राज्य में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने टेट प्रश्नपत्रों की कीमत में बढ़ोतरी के बारे में भी लिखा है.
गंगासागर के तीर्थयात्रियों से लूटा गया है, जहाजों और नावों का किराया 344 गुना बढ़ गया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि मेले के समय नौ रुपये का किराया 40 रुपये लिया गया था. एक झटके में 31 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने गंगासागर मेले में जहाज का किराया सामान्य समय से 76 रुपये अधिक वसूला है और इस तरह से अगर 50 लाख लोगों से किराया लिया जाए तो राज्य सरकार ने 38 करोड़ रुपये वसूले हैं.
जहाज़ों और नावों का किराया 344 गुना बढ़ाउदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अन्य समय में नामखाना से बेनुबन का किराया 40 रुपया है. मेले के दौरान 85 रुपया लिया गया है. शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि 112.5% ज्यादा है और कचुबेरिया से लॉट नंबर 8 का किराया 9 रुपया है लेकिन मेले के दौरान 40 रुपया लिया गया. जिसमें 31 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह 344 फीसदी की वृद्धि है.
The Bankrupt WB Govt is arm twisting the common people to earn big bucks.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) January 17, 2024
Every day tall claims are being made that the WB Govt is providing top notch facilities at the Ganga Sagar Mela and how maximum services are provided free of cost with the State Govt bearing the expenses.… pic.twitter.com/9lU3oY7LE1
शुभेंदु अधिकारी ने जहां मेले में किराये में बढ़ोतरी को लेकर ममता सरकार को घेरा है वहीं राज्य में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने टेट प्रश्नपत्रों की कीमत में बढ़ोतरी के बारे में भी लिखा है. शुभेंदु अधिकारी के मुताबिक टेट परीक्षा के लिए फॉर्म की कीमत अचानक 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई भले ही उसी तरह से भर्ती न की जाए. जिसके जरिए ममता बनर्जी की सरकार ने 15 करोड़ 45 लाख 27 हजार रुपये जुटाए हैं इसकी शिकायत विपक्षी दल के नेता ने एक्स के जरिए भी की थी.
Also Read: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, गृह सचिव के पद पर नंदिनी चक्रवर्ती की नियुक्ति ‘अवैध’, जाएंगे कोर्ट बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने भी उठाये थे सवालहालांकि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पहले नहीं हैं इससे पहले बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने मेला परिसर में खड़े होकर यही शिकायत की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वहां जाने के एक दिन बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गंगासागर का दौरा किया था. उन्होंने मेला परिसर में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत की थी. उस वक्त उन्होंने शिकायत की थी, शरणार्थियों से जगह-जगह माइकिंग कराकर सरकार द्वारा तय किराया देने को कहा जा रहा है
Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन से अलग होंगी ममता बनर्जी? डिजिटल बैठक से पहले दिया जोरदार झटका सरकार ने जो रेट चार्ट तय किया कोई बोर्ड नहीं दिखासुकांत मजूमदार का कहना है कि सवाल यह है कि हम इतना घूमे कहीं कोई बोर्ड नहीं दिखा कि सरकार ने जो रेट चार्ट तय किया है, वह कहां है ? तो आवेदकों को कैसे पता चलेगा? यहां लूटपाट चल रही है. सागर विधायक और सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम हाजरा ने कहा, ‘किराया वृद्धि को लेकर विपक्षी दल के नेता द्वारा तृणमूल कांग्रेस पर की गई टिप्पणी अनुचित और निराधार है। क्योंकि पिछली सरकार ने गंगासागर मेले का किराया नहीं बढ़ाया था.
Also Read: West Bengal : राम मंदिर उद्घाटन के दिन सीएम की सद्भावना रैली के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी…