Loading election data...

शुभेंदु अधिकारी बोले- 6 माह में खत्म हो जायेगी ममता बनर्जी की सरकार, जानें क्या हैं इसके मायने

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने राज्य में हुए भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है. इस पार्टी (तृणमूल) की सत्ता छह महीने से अधिक समय तक नहीं रहेगी. यह पार्टी भी खत्म हो जायेगी और इसके साथ ही इसकी सरकार की मियाद भी समाप्त हो जाायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 1:11 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari BJP) ने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार 6 माह में खत्म हो जायेगी. पूर्व मेदिनीपुर के न्यू दीघा में तिरंगा यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के शासन की मियाद भी तय कर दी.

सीबीआई और ईडी ने बंगाल में किया भ्रष्टाचार पर प्रहार

शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता में तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी की तस्वीर के साथ लगाये गये पोस्टरों का जिक्र करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष किया. कहा कि छह महीने में नयी तृणमूल की बात लिखी गयी है. श्री अधिकारी ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने राज्य में हुए भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है. इस पार्टी (तृणमूल) की सत्ता छह महीने से अधिक समय तक नहीं रहेगी. यह पार्टी भी खत्म हो जायेगी और इसके साथ ही इसकी सरकार की मियाद भी समाप्त हो जाायेगी.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी समेत 7 भाजपा विधायकों का निलंबन वापस, विधानसभा अध्यक्ष ने किया फैसला
ममता बनर्जी ने खुद अणुव्रत मंडल को तैयार किया

नंदीग्राम के विधायक ने कहा कि बंगाल में भाजपा एक राष्ट्रवादी सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि अणुब्रत मंडल को बनाने वाली खुद ममता बनर्जी हैं, क्योंकि उन्होंने एक जिलाध्यक्ष को इतना महत्व दिया है. किसी अन्य जिला अध्यक्ष को इतना महत्व नहीं दिया गया. जनप्रतिनिधि नहीं होने के बावजूद उन्होंने कई प्रशासनिक बैठकों में हिस्सा लिया है.

न्यू दीघा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में न्यू दीघा स्थित बोट हाउस से तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हए टूरिस्ट लॉज तक गयी. इस मौके पर दक्षिण कांथी के भाजपा विधायक अरूप कुमार दास, कांथी संगठनात्मक जिला भाजपा अध्यक्ष सुदाम पंडित, उपाध्यक्ष असीम मिश्रा, तापस दलाेई और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

शुभेंदु अधिकारी के बयान पर तृणमूल का पलटवार

भाजपा नेता के बयान पर तृणमूल के युवा नेता सुप्रकाश गिरि ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की राजनीति का स्तर इस कदर गिर चुका है कि वह राजनीतिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के बाद भी वे लोग राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली कर रहे हैं, जिन्होंन देश की आजादी में हिस्सा नहीं लिया. 50 साल से (आरएसएस) ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं उठाया. अब वे राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग करना सिखा रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी संभवत: मानसिक रूप से बीमार हैं और उनके इलाज की जरूरत है.

Exit mobile version