शुभेंदु ने पीएम मोदी और गृहमंत्री से की मुलाकात, कहा : पश्चिम बंगाल सरकार है मेरे खिलाफ
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार मेरे खिलाफ है. मैंने ममता बनर्जी को हराया इसलिए सरकार मुझे लगातार गांव-गांव जाने से रोक रही है.
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग 30 मिनट तक चर्चा हुई. उसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. दोनों के बीच अकेले में लगभग तीन मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार मेरे खिलाफ है. मैंने ममता बनर्जी को हराया इसलिए सरकार मुझे लगातार गांव-गांव जाने से रोक रही है. मैंने इन सारी बातों के बारे में गृह मंत्री को बताया है. किसानों ने आत्महत्या की पर मुझे जाने नहीं दिया गया. मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है.
पंश्चिम बंगाल सरकार मेरे खिलाफ है। मैंने ममता बनर्जी को हराया इसलिए सरकार मुझे लगातार गांव-गांव जाने से रोक रही है। मैंने इन सारी बातों के बारे में गृह मंत्री को बताया है। किसानों ने आत्महत्या की पर मुझे जाने नहीं दिया गया: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, दिल्ली pic.twitter.com/jqQQHBcBKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अधिकारी ने कहा कि ‘बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बस घटिया राजनीति हो रही है. ऐसा किसी दूसरे प्रदेश में नहीं होता. ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी मिलकर बंगाल को अशांत करने का प्रयास कर रहे है.
Also Read: गंगासागर मेला : मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा,समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल राज्य में हिंसा को लेकर सौंपी बुकलेटशुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राज्य में हिंसा को लेकर बुकलेट दिया है. इस बुकलेट का नाम 1956 है. उन्होंने नंदीग्राम में इस मत से ममता बनर्जी को हराया है. उन्होंने कहा कि उनका दिल्ली दौरा बहुत ही सफल रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद मिला है. यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है.
Also Read: बंगाल : राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में एक मंच पर नजर आ सकते हैं मोदी व ममता नड्डा ने पार्टी सांसदों के साथ की बैठक, पंचायत चुनाव की बनी रणनीतिदिल्ली पहुंचने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की. उस बैठक में उन्होंने पार्टी की आंतरिक स्थिति की समीक्षा करने के अलावा राज्य प्रशासन के खिलाफ ‘शिकायत’ भी की थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल बीजेपी के नेताओं को आपसी गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर काम करने का फरमान दिया था. इसके साथ ही ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ स्थानीय स्तर पर लगातार आंदोलन करने का निर्देश दिया था. पार्टी ब्लॉक स्तर पर जल्द ही आंदोलन शुरू करेगी.
Also Read: सुंदरवन में पहली बार बीएसएफ की महिला जवानों की तैनाती, मिली फ्लोटिंग बीओपी की कमान