Swachh Bharat Mission: कैसे स्वच्छ बनेगी राजधानी, गंदे टॉयलेट से ज्यादा गंदी है कुछ लोगों की आदतें

Swachh Bharat Mission : रांची नगर निगम ने राजधानी वासियों को स्वच्छता के साथ सुविधा देने के लिए मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण किया है लेकिन हैरत की बात है कि महिलाओं के टॉयलेट का पुरूषों द्वारा इस्तेमाल करने की तस्वीर सामने आ रही है जो वाकई शर्मनाक है.

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 4:58 PM
an image

Swachh Bharat Mission : निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक को स्वव्छ अभियान से जोड़ते हुए उन्हें मॉड्यूलर टॉयलेट की सुविधा दी है. इन टॉयलेटों के अंदर सफाई का अभाव तो अक्सर दिखता है जिस वजह से लोग इसका इस्तेमाल करने से कतराते हैं लेकिन कुछ और भी तस्वीर सामने आती है जो वाकई चिंताजनक होेने के साथ शर्मनाक है. जी हां रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में बने मॉडयूलर टॉयलेट जो महिलाओं के लिए बने हैं उसका कुछ पुरूषों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में यह सोचने वाली बात है कि उस वक्त महिलाएं कहां जाएंगी. इतना ही नहीं, समाज के बीच से इस तरह की गंदी आदतों वाले लोगों को किस तरह स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाए यह भी सोचने वाली बात है . इसके निदान के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है ताकि शहर की जनता को स्वच्छ स्वच्छता उपकरणों का सही तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

Also Read: 7 गलतियां जो पीरियड्स के दौरान महिलाओं को करने से बचना चाहिए, नहीं तो सकता है ये नुकसान

Exit mobile version