18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: CM योगी के बयान पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- UP की सुरक्षा की गारंटी हिंदू ही है

Varanasi News: सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यूपी की सुरक्षा की गारंटी हिंदू ही है.

Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में हिंदू सुरक्षित है और हिंदुत्व भी. इस पर विपक्ष उन पर हमलावर है. अब अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती सीएम योगी के पक्ष में आ गए हैं. उन्होंने उनके बयान का समर्थन किया है.

सीएम योगी के बयान का स्वागत

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान ‘उत्तर प्रदेश में व्यक्ति इसलिए सुरक्षित है कि हिंदू बहुसंख्यक है’ अखिल भारतीय संत समिति इस बयान का समर्थन ही नहीं, स्वागत भी करती है. उन्होंने कहा कि यदि पूरे विश्व के धरातल पर हम देखेंगे तो मानवीय दृष्टिकोण से यही कठोर सच है.

Also Read: Varanasi News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर मानवाधिकार आयोग चुप क्यों हैं? जितेंद्रानंद सरस्वती का सवाल
‘आतंकवाद, भ्रष्टाचार वहीं है, जहां हिन्दू बहुसंख्यक नहीं है’

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदुस्तान के उसी भाग से अलगाव वाद से लेकर आतंकवाद, भ्रष्टाचार तक की बातें उठी, जहां पर हिंदू बहुसंख्यक नहीं हैं. अथवा जहां मुसलमान की 25 फीसदी से ऊपर की आबादी हैं.

Also Read: अखिलेश यादव मथुरा में मंदिर बनाने की घोषणा करें, संत समिति उनके साथ है- स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती
लोगों को सत्य को स्वीकार करना चाहिए- स्वामी जितेंद्रानंद

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा की गारंटी हिंदू ही है, अन्यथा कश्मीर, पंजाब पूर्वोत्तर के राज्यों में जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई थी, अभी तक एक हद तक बनी हुई है. उसे हम एक हद तक स्वीकार कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो आईना दिखाया है, उससे लोगों को घबराना नहीं चाहिए, सत्य को स्वीकार करना चाहिए.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें