16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरा भास्कर और फहाद को AMU कैंपस में दावत पर विवाद, आमने-सामने आए छात्र नेता, टुकड़े-टुकड़े गैंग की दिलाई याद

AMU के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी नदीम कहना है कि मोहब्बत किसी से भी हो सकती है. लेकिन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक शिक्षण संस्थान है. इस तरह की एक्टिविटी कैंपस में शोभा नहीं देती. शाहीन बाग और टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले यहां आएंगे तो देश विरोधी नारे भी लग सकते हैं.

ALigarh: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) कैंपस में दावत को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दोनों ने अभी हाल ही में शादी की है. दावत को लेकर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपाध्यक्ष आमने-सामने आ गए हैं. पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन उन्हें एएमयू कैंपस में दावत देने की बात कह रहे हैं. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने इसका विरोध करते हुए एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

एएमयू के छात्र रहे चुके हैं फहाद अहमद

एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि हमने एक दावत का प्रोग्राम किया है स्वरा भास्कर और फहाद के लिए, क्योंकि फहद हमारे यहां के स्टूडेंट भी रहे हैं और ओल्डब्वॉयज भी हैं, तो उनकी जैसे ही वलीमा हो जाता है, डेट फाइनल कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए बातचीत चल रही है. वह यूएसए से लौटकर आएंगे तो यहां दावत रखी जाएगी. दावत में सभी को बुलाया जाएगा मीडिया को भी बुलाया जाएगा. कोशिश की जाएगी कि यहां पर जो ओल्डबॉयज है या गेस्ट हाउस है, वहां पर प्रॉपर तरीके से आयोजन होता है वो आयोजन एएमयू कैंपस में किया जाएगा.

दोस्त की हैसियत से दावत देने की बात, विरोध पर दिया जवाब

फैजुल हसन ने इस पर विरोध को लेकर कहा कि लोगों का अलग-अलग परसेप्शन है. मेरा यह मानना है कि किसी की पर्सनल लाइफ है कि वह कैसे रहना चाहता है. किसी के साथ उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है. उन्होंने एक-दसरे को पसंद किया और जिंदगी भर के लिए उन लोगों ने साथ रहने का फैसला लिया है. यह उनका निजी मामला है.

उन्होंने कहा कि हम दोस्त की हैसियत से हम दावत दे सकते हैं और खुशी जाहिर कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी कैंपस बहुत बड़ा है. कोशिश की जाएगी कि सबको बिठाकर एक बार बात की जाए. फैजुल हसन ने कहा कैंपस सभी के लिए खुला हुआ है जब वह यहां आएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा और उनकी दावत होगी.

Also Read: Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ सरकार का शिक्षामित्रों को लेकर बड़ा फैसला, रिटायरमेंट की उम्र की तय, आदेश जारी
शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम होने पर विरोध का ऐलान

दूसरी ओर पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी नदीम कहना है कि हमारे अध्यक्ष ने बयान दिया है कि फहद और स्वरा भास्कर की शादी की पार्टी यहां होगी तो मैं यह कहना चाहता हूं कि मोहब्बत किसी से भी हो सकती है. लेकिन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक शिक्षण संस्थान है. इस तरह की एक्टिविटी कैंपस में शोभा नहीं देती और अगर इस तरह का कोई भी आयोजन होता है तो इसकी हम लोग पूरी तरीके से विरोध करेंगे.

एएमयू के बाहर कहीं भी दें दावत

एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि है कि आपने कोर्ट मैरिज की है अच्छी बात है. लेकिन, आप वलीमे का जिक्र लेकर आ रहे हैं. एक तरीके से देखा जाए तो शादी की शरिया के हिसाब से जायज नहीं है तो वलीमा क्या होगा. आपको अलीगढ़ में बहुत से रेस्टोरेंट और बरात घर हैं आप कहीं भी जाकर के दावत दीजिए.

टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले आएंगे तो लग सकते हैं देश विरोधी नारे

नदीम अंसारी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस तरीके से कोई भी इवेंट नहीं होने देंगे. अगर कोई इस तरह का इवेंट होगा तो तो मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को तुरंत इसका संज्ञान लेना चाहिए. एक तरीके से हम कह सकते हैं कि शाहीन बाग और टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले यहां आएंगे तो देश विरोधी नारे भी लग सकते हैं.

शादी नहीं कैंपस में आने से ऐतराज

उन्होंने कहा कि अगर इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई नहीं की गई तो इसके जिम्मेदार प्रशासन होगा. नदीम ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कैंपस में आने नहीं दिया जाए. ऐतराज किसी बात का नहीं है. फहाद हमारे यहां के स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने शादी की अच्छी बात है. लेकिन, फैजुल भाई ने इस पर स्टेटमेंट दिया है और राजनीति शुरू कर दी है. उनकी शादी हो गई है वह आराम से खुश रहें, कोई परेशानी नहीं है. कैंपस को बीच में लेकर क्यों आ रहे हैं.

स्वरा भास्कर ने फहाद को लेकर कही ये बात

फहाद एएमयू से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद मुंबई चले गए थे. वहीं, राजनीति शुरू कर दी. बीते दिनों स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने फहद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

स्वरा भास्कर ने अपने पति के साथ वाले एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में होती है. हम प्यार की तलाश कर रहे थे. लेकिन, हमें पहले दोस्ती मिली. और फिर हमने एक दूसरे को पाया. मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद जिरार अहमद. इस दिल में हलचल है, लेकिन तुम्हारे लिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें