Loading election data...

Kangana Vs Swara: भड़कीं स्‍वरा भास्‍कर ने कंगना पर कसा तंज, बोलीं- 1947 में आजादी दिलवायी थी…

Swara Bhaskar slams Kangana Ranaut called him freedom fighter : अभिनेत्री कंगना रनौत के विस्फोटक बयान एक बार फिर फिल्म इंडस्‍ट्री में नयी बहसबाजी की शुरूआत कर दी है. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने स्‍वरा भास्‍कर और तापसी पन्‍नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कह दिया. उन्‍होंने वीरे दी वेडिंग अभिनेत्री पर 'चापलूस' का लेबल भी लगा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 1:51 PM
an image

Kangana Ranaut Vs Swara Bhaskar : अभिनेत्री कंगना रनौत के विस्फोटक बयान एक बार फिर फिल्म इंडस्‍ट्री में नयी बहसबाजी की शुरूआत कर दी है. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने स्‍वरा भास्‍कर और तापसी पन्‍नू को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ कह दिया. उन्‍होंने वीरे दी वेडिंग अभिनेत्री पर ‘चापलूस’ का लेबल भी लगा दिया. कंगना ने अपनी फिल्म ‘क्वीन’ के साथ समानांतर सिनेमा लाने का भी दावा किया. अब उसी के जवाब में स्वरा भास्‍कर ने एक व्यंग्यात्मक ट्वीट करते हुए और कंगना का मजाक उड़ाया.

स्‍वरा भास्‍कर ने ट्वीट किया,’ 1955 में ‘पाथेर पांचाली’ के साथ कंगना जी ने parallel cinema चलाया, 2013 में क्वीन फ़िल्म के साथ फ़ेमिनिज़म शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आज़ादी दिलवायी थी. – कहत एक अज्ञात चापलूस ज़रूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उँगलियाँ चाटते हुए.’

हालांकि, कंगना रनौत की टीम ने स्वरा के ट्वीट का जवाब दिया, “प्रिय स्‍वरा भास्‍कर आप में से कोई भी भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग में पैदा नहीं हुआ था, गैंगस्टर्स माफियाओं और डॉन्स के बाद यह उद्योग खत्म हो गया था. समानांतर सिनेमा की शुरुआत 2014 के साथ हुआ अगर नहीं हुआ तो कृपया हमें सही करें? “

कंगना ने सुशांत के कथित हत्यारे से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने यह स्पष्ट है किया कि आपका मकसद केवल सुशांत को मारने वाले दोषियों से ध्यान भटकाना है, आप जैसे लोग न केवल आतंकवादियों और विरोधी नागरिकों की रक्षा करते हैं, बल्कि मूवी माफिया डॉन्स, आपकी और आपके बुरे इरादों की भी रक्षा करते हैं.”

Also Read: सुब्रमण्‍यम स्‍वामी बोले – कंगना के ऑफिस से किया गया है संपर्क, मुंबई पुलिस के साथ बैठक…

बी-ग्रेड अभिनेत्रियां हैं…

कंगना ने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ मुझे केवल यहां हारना है … क्योंकि मुझे पता है कि कल उन्हें कुछ 20 जरूरतमंद बाहरी लोग मिलेंगे, जैसे कि तापसी पन्नू या स्वरा भास्कर और ये लोग कहेंगे, ‘ओह! केवल कंगना को भाई-भतीजावाद की समस्या है. हम करण जौहर से प्यार करते हैं. अगर आप करण जौहर से प्यार करते हैं, तो आप दोनों बी-ग्रेड अभिनेत्रियाँ क्यों हैं? आप दोनों आलिया भट्ट और अनन्या (पांडे) से बेहतर दिख रही हैं. आप दोनों बेहतर अभिनेत्री हैं. आपको काम क्यों नहीं मिल रहा है? आपका पूरा अस्तित्व भाई-भतीजावाद का प्रमाण है. आप मुझे इस बारे में क्या बता रहे हैं कि आप उद्योग से कितने खुश हैं? ”

Posted By : Budhmani Minj

Exit mobile version