23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरा भास्कर को अबतक क्यों नहीं मिला उनका ‘प्यार’, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को ठहराया जिम्मेदार

स्वरा भास्कर जल्द ही फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आनेवाली हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सालों तक सिंगल रहने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने अपनी लव लाइफ को बर्बाद करने के लिए आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान को जिम्मेदार ठहराया.

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने बेबाकीपन के जरिए सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि कैसे प्यार और शादी के बारे में उनके सपने बदल गए हैं और उन्होंने इसके लिए शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा को दोषी ठहराया. स्वरा ने कहा कि उनकी डेटिंग लाइफ खत्म हो चुकी है और उन्हें लगता है कि सिंगल रहना मुश्किल है.

अब तक क्यों सिंगल हैं स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर जल्द ही फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सालों तक सिंगल रहने की वजह का खुलासा किया है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार स्वरा भास्कर ने कहा, “मैं अपनी लव लाइफ को बर्बाद करने के लिए आदित्य चोपड़ा सर और शाहरुख खान को जिम्मेदार ठहराती हूं.”

राज की तलाश कर रही थी

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया, जिसने रोमांस के लिए एक बेंचमार्क सेट किया. स्वरा ने खुलासा किया कि वह अपने राज की तलाश कर रही थी. उन्हें कई सालों बाद अहसास हुआ कि राज जैसा कोई नहीं है. फिल्म ने उन्हें रोमांस के एक बहुत ही अलग विचार के साथ छोड़ दिया कि यह सिर्फ एक झूठ है.

अब मेरी हिम्मत नहीं कि मैं किसी को डेट कर सकूं

इस दौरान पूजा चोपड़ा ने तुरंत कहा कि, “स्वरा सिंगल है और डेट के लिए तैयार है.” जवाब में स्वरा ने कहा, “बस मुझसे हो गया दोस्तों. मैं नहीं कर सकती. अब मेरी हिम्मत नहीं कि मैं किसी को डेट कर सकूं.” अभिनेत्री ने कहा, “अकेले जिंदगी मुश्किल है, यह कचरे को छानने जैसा है.”

Also Read: Krishnam Raju Death: ‘रिबेल स्टार’ कृष्णम राजू का निधन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
स्वरा भास्कर की आनेवाली फिल्में

स्वरा भास्कर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शॉर्ट फिल्म शीर कोरमा में देखा गया था. उनके पास कमल पांडे द्वारा निर्देशित जहां चार यार भी है. इसमें पूजा चोपड़ा, मेहर विज और शिखा तलसानिया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म चार शादीशुदा दोस्तों के बारे में है जो 16 सितंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा स्वरा की पाइपलाइन में गगन पुरी की थ्रिलर मीमांसा भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें