14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को कह दिया था ‘बी ग्रेड एक्ट्रेस’, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

द बॉम्बे जर्नी के लेटेस्ट एपिसोड में स्वरा से पूछा गया कि, दो फिल्मों में उनकी को-स्टार होने के बावजूद, (कंगना और स्वरा ने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में साथ काम किया था) कंगना ने ट्विटर पर उन पर हमला क्यों किया?

बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) पर तंज कसते हुए उन्हें ‘बी-ग्रेड’ एक्ट्रेस कहा था. अब स्वरा ने व्यंग्यात्मक लहजे में टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘तारीफ’ कहा. हाल ही में जब वीरे दी वेडिंग स्टार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कंगना ने जो भी कहा है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है क्योंकि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रही थीं.

उन्होंने अपनी राय रखी और मैंने अपनी…

द बॉम्बे जर्नी के लेटेस्ट एपिसोड में स्वरा से पूछा गया कि, दो फिल्मों में उनकी को-स्टार होने के बावजूद, (कंगना और स्वरा ने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में साथ काम किया था) कंगना ने ट्विटर पर उन पर हमला क्यों किया? स्वरा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “कंगना एक स्पष्टवादी लड़की है और मैं भी एक स्पष्ट लड़की हूं. तो हमने कर ली बात. उन्होंने अपनी राय रखी और मैंने अपनी, तो यह सब अच्छा है.”

कंगना ने स्वरा को कह दिया था ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’

बता दें कि, कंगना रनौत और स्वरा भास्कर का ट्विटर वॉर किसी से छिपा नहीं है. कंगना ने अपने एक ट्वीट में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ कह दिया था क्योंकि वे बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के अस्तित्व से सहमत नहीं थीं. कंगना के अनुसार, तापसी और स्वरा ने करण जौहर का विश्वास जीतने के लिए ऐसा किया ताकि वह उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट कर सकें.

सभी को बोलने का अधिकार है

हालांकि स्वरा भास्कर को लगता है कि कंगना की टिप्पणी बातचीत शुरू करने के लिए एक ‘निमंत्रण’ थी. उन्होंने आगे कहा, “मुझे बस लगा कि कंगना ने मुझे और तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेसेस सिर्फ बात करने का निमंत्रण दिया था. तो, हमें बात करनी चाहिए. साथ ही, यह एक लोकतंत्र है और सभी को बोलने का अधिकार है. मेरा एक ही तर्क है कि आप बोल रहे हैं तो मैं भी बोलूंगी. मैं भी अपनी राय साझा करूंगी.”

Also Read: Brahmastra BO collection day 5: रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमा लिये इतने करोड़
अब तक क्यों सिंगल हैं स्वरा भास्कर?

स्वरा भास्कर जल्द ही फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सालों तक सिंगल रहने की वजह का खुलासा किया है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार स्वरा भास्कर ने कहा, “मैं अपनी लव लाइफ को बर्बाद करने के लिए आदित्य चोपड़ा सर और शाहरुख खान को जिम्मेदार ठहराती हूं.” स्वरा ने खुलासा किया कि वह अपने राज की तलाश कर रही थी. उन्हें कई सालों बाद अहसास हुआ कि राज जैसा कोई नहीं है. फिल्म ने उन्हें रोमांस के एक बहुत ही अलग विचार के साथ छोड़ दिया कि यह सिर्फ एक झूठ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें