15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swara Bhasker: प्रेग्नेंट हैं स्वरा भास्कर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की गुडन्यूज, कहा- कभी-कभी आपकी…

Swara Bhasker Pregnancy: स्वरा भास्कर प्रेग्नेंट है. स्वरा ने पति फहद अहमद संग कुछ तसवीरें शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी. एक्ट्रेस के पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर उन्हें शुभकमानाएं दे रहे हैं.

Swara Bhasker Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और राजनेता फहद अहमद ने कुछ महीने पहले ही धूम-धाम से शादी की. स्वरा और फहद ने पहले कोर्ट मैरिज किया. उसके बाद कपल ने अपने परिवार और क्लोज दोस्तों की उपस्थिति में एक पारंपरिक शादी. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक फैंस संग शेयर करती रहती थी. अब कपल ने गुडन्यूज शेयर किया है. स्वरा मां बनने वाली है.

प्रेग्नेंट हैं स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर प्रेग्नेंट है. जी हां, आपने सही पढ़ा. शादी के तीन महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. स्वरा ने पति फहद अहमद संग कुछ तसवीरें शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी. एक्ट्रेस ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! धन्य, कृतज्ञ, उत्साहित क्योंकि हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखने जा रहे है. साथ ही उन्होंने हैशटैग “#comingsoon #Family #Newarrival #कृतज्ञता #OctoberBaby.” तसवीरों में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिख रही है. पिंक आउटफिट में वो काफी ग्लो कर रही है.

यूजर्स दे रहे बधाई

स्वरा भास्कर के पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर उन्हें शुभकमानाएं दे रहे हैं. गुनीत मोंगा ने लिखा, जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ! प्यार प्यार प्यार!! और भगवान आप दोनों को और नन्हे को आशीर्वाद दें. बधाई. एक यूजर ने लिखा, स्वरा और फहाद को बधाई. क्या प्यारा पल है… और जादुई भी. एक यूजर ने लिखा, मुबारक!! सभी शुभ कामनाएं. एक यूजर ने लिखा, मुबारक.

Also Read: अजय देवगन ने रिजेक्ट की ये 5 फिल्में, जो बाद में बनीं ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख-रणवीर सिंह की मूवी भी शामिल
इसी साल हुई थी शादी

बता दें कि स्वरा भास्कर ने फहद से शादी की थी. दोनों ने इस साल फरवरी में कोर्ट मैरिज किया था. वे 2020 में एक रैली के दौरान मिले और प्यार हो गया. इस कपल ने हाल ही में दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे और हल्दी, मेहंदी और एक संगीतमय रात सहित शादी के उत्सवों की डिटेल्स साझा किया. उनकी शादी के रिसेप्शन में कई राजनीतिक नेता शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें