जामताड़ा : अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

जामताड़ा के दक्षिणबहाल पुलिस लाइन के समीप एक साइकिल सवार को अज्ञात बाइक सवार धक्का मार कर फरार हो गया. साइकिल सवार व्यक्ति किताजोर गांव के देवेंद्र बास्की हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 5:47 AM

नारायणपुर थाना क्षेत्र के जादूडीह मिसिरपहाड़ी के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 15वी 4738) अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया. अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़ती हुई गड्ढे और रेलिंग में फंसकर रह गया है. इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना शाम के 7:30 बजे के करीब घटित हुई है. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने बाद चालक फरार हो गया है. घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना नारायणपुर थाना को दे दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.


दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, धनबाद रेफर

नारायणपुर थाना क्षेत्र के सक्सेस मिरर अकादमी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गिरीडीह जिले के श्रीरामपुर निवासी चांद शेख पत्नी आसमा खातून के साथ बाइक से अपने ससुराल नारायणपुर के चिहुटिया गांव जा रहे थे. सक्सेस मिरर अकादमी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कठडाबर निवासी बाइक सवार मुख्तार अंसारी से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में आसमा खातून और मुख्तार अंसारी को गंभीर चोट आई है, जबकि मोहम्मद अरमान को हल्की-फुल्की चोट लगी है. घटना के बाद तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल आसमा खातून और मुख्तार अंसारी को धनबाद रेफर कर दिया.

बाइक चालक ने साइकिल सवार को मारा धक्का, जख्मी

जामताड़ा के दक्षिणबहाल पुलिस लाइन के समीप एक साइकिल सवार को अज्ञात बाइक सवार धक्का मार कर फरार हो गया. साइकिल सवार व्यक्ति किताजोर गांव के देवेंद्र बास्की हैं. मंगलवार की शाम साइकिल से जामताड़ा से घर जा रहे थे. सड़क पर अवागमन कर रहे लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जाता है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है, लेकिन शराब का अत्यधिक सेवन करने के कारण कुछ बता नहीं पा रहे हैं.

Also Read: जामताड़ा : विभागीय उदासीनता की वजह से वीरान होने लगा है नारायणपुर का जंगल

Next Article

Exit mobile version