Loading election data...

बरेली: मूसलाधार बारिश से उफनाई गंगा-रामगंगा, खतरे का निशान छूने के करीब, फसलों के कटान से किसान परेशान

बरेली में पिछले चार दिनों में 91 मिलीमीटर और मुरादाबाद में 225 मिलीमीटर बारिश हुई है. नदियों में जल प्रभाव बढ़ने से पिछले 48 घंटे के भीतर उत्तराखंड के बैराज से पानी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही अभी और पानी छोड़ने की तैयारी चल रही है

By Sanjay Singh | September 13, 2023 12:20 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां एक बा​र फिर उफान पर आ गई हैं. इस वजह से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं, वहीं बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

उत्तराखंड में भी भारी बारिश

मानसून के बदले अंदाज से बरेली से गुजरने वाली रामगंगा, बदायूं से गुजरने वाली गंगा समेत मंडल की तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है, जिसका असर यहां मैदानों में देखने को मिल रहा है. इस वजह से बैराज से पानी छोड़ने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तराखंड के खो बैराज से 83 हजार क्यूसेक, गोला बैराज से 22 हजार क्यूसेक और कोसी बैराज से 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.

नदियों के किनारे की फसल डूबने लगी

गंगा और रामगंगा नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. इससे नदियों के किनारे की फसल डूबने लगी है, तो वहीं मीरगंज के गांवों में कटान शुरू हो गया है. इसके साथ ही गंगा और रामगंगा के खतरे का निशान एक मीटर से भी कम बचा है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर निगरानी शुरू कर दी है. बाढ़ खंड विभाग ने रामगंगा और गंगा में बाढ़ की आशंका को लेकर नदियों के करीब के गांव के लोगों को चेतावनी जारी कर दी है.

Also Read: बरेली का शातिर बंदी मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार, एसएसपी ने पांच सिपाही किए सस्पेंड, रिपोर्ट दर्ज
98 घंटे में 91 मिलीमीटर बारिश

पिछले चार दिनों में बरेली में 91 मिलीमीटर और मुरादाबाद में 225 मिलीमीटर बारिश हुई है. नदियों में जल प्रभाव बढ़ने से पिछले 48 घंटे के भीतर उत्तराखंड के बैराज से पानी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही अभी और पानी छोड़ने की तैयारी चल रही है. बरेली की रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रामगंगा नदी का जलस्तर सोमवार को 159.3 मीटर गेज था. यह मंगलवार शाम 4:00 बजे तक 161 मीटर गेज हो गया. मगर, रात में यह 162.7 मीटर गेज दर्ज किया गया है, जबकि 163.07 मीटर गेज पर खतरा है. इसीलिए अलर्ट जारी किया गया है.

बरेली में धूप से चढ़ा तापमान

इस बीच कई दिनों की बारिश के बाद बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिसके चलते पर तापमान बढ़ गया है. धूप निकलने से उमस में इजाफा हुआ है. बरेली में अधिकतम तापमान अब 32 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. जबकि बारिश के दौरान ये 26 और 27 डिग्री सेल्सियस चल रहा था.

बिजली कटौती ने किया बेहाल

शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यहां लगातार बिजली कटौती चल रही है. ट्रांसफर खराब होने के साथ ही लाइन में फाल्ट से भी आपूर्ति बाधित है. उपभोक्ता स्थानीय विद्युत अफसरोंसे से शिकायत कर रहे हैं. मगर, उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.इससे उपभोक्ताओ में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version