T20 World Cup: सिनेमाघरों में बैठकर ले पायेंगे भारत के सभी मैचों का आनंद, आइनॉक्स करेगी लाइव प्रसारण
मल्टीप्लेक्स शृंखला आइनॉक्स अगले सप्ताह से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों का सीधा प्रसारण देशभर के सिनेमाघरों में दिखाएगी. आइनॉक्स लेजर लिमिटेड ने कहा कि इसके लिए उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक समझौता किया है.
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. खास कर भारतीय दर्शकों के लिए. भारतीय टीम के सारे मुकाबले देशभर के सभी सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा.
आइनॉक्स करेगी भारत के सभी मैचों का लाइव प्रसारण
मल्टीप्लेक्स शृंखला आइनॉक्स अगले सप्ताह से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों का सीधा प्रसारण देशभर के सिनेमाघरों में दिखाएगी. आइनॉक्स लेजर लिमिटेड ने कहा कि इसके लिए उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक समझौता किया है. समझौते के तहत आइनॉक्स टीम इंडिया के सभी ग्रुप मैचों का सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण करेगी.
Also Read: T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों को दी खास सलाह
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से शुरू होगा सिनेमाघरों में लाइव प्रसारण
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. अच्छी बात है कि क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर आराम से देख पायेंगे. आइनॉक्स ने बताया भारत के साथ मुकाबले के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा. कंपनी ने कहा, 25 से अधिक शहरों में आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बतौर बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं. जबकि ऑलराउंडर के रूप में दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. विकेट के रूप में केएल राहुल, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गयी है. जबकि भारतीय टीम में चार गेंदबाजों को वर्ल्ड के लिए चुना गया है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहले शामिल हैं.