17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup Schedule 2024: ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानें कब-कब होगा भारत का मुकाबला

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस बाद 16 टीमों की जगह 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला नौ जून को खेला जाएगा. भारत को अपने सभी ग्रुप मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका में खेलने हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार इस टूर्नामेंट में 16 के बदले 20 टीमें होंगी. वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका को मेजबान बनाया गया है. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड भी हैं. भारत को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. 15 जून को भारत अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगा.

भारत के ग्रुप मैच

Match schedule

Also Read: T20 World Cup के 1 मैच के 1 ओवर में 6 छक्का जड़ने वाले इस क्रिकेटर के पास है 4 BMW समेत 8 कार

कब से कब तक होगा कौन सा मुकाबला

  • ग्रुप स्टेज – 1 से 18 जून 2024
  • सुपर 8 – 19 से 24 जून 2024
  • पहला सेमीफाइनल – 26 जून 2024
  • दूसरा सेमीफाइनल – 27 जून 2024
  • फाइनल – 29 जून 2024

कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल

  • पहला सेमीफाइनल – 26 जून – गुयाना
  • दूसरा सेमीफाइनल – 27 जून – त्रिनिदाद
  • फाइनल – 29 जून – बारबाडोस

Also Read: इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को आईपीएल ना खेलने की दी सलाह, निशाने पर T20 World cup

इन ग्रुप्स में बांटी गई हैं टीमें

ग्रुप्सटीमें
ग्रुप एभारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बीइंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामिबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सीन्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डीदक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
Group Information

20 टीमें ले रही हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीमों की संख्या को 16 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप के दो टॉप टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर 8 में सभी टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

कब होगा पहला मुकाबला

संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल तीन स्थानों और वेस्टइंडीज में छह स्थानों को मेजबानी का मौका दिया गया है. टूर्नामेंट 1 जून को शुरू होगा. जिसमें सह-मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी कनाडा से भिड़ेगा. साथी मेजबान वेस्टइंडीज ग्रुप खेल के दूसरे दिन गुयाना में पापुआ न्यू गिनी से खेलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें