तापसी पन्नू ने पीएम मोदी के ‘दीया मंत्र’ का उड़ाया मज़ाक तो हुईं ट्रोल, देखिए कैसे-कैसे मिले जवाब

Taapsee Pannu, PM Modi, corona news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे कोरोना को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें.

By Budhmani Minj | April 3, 2020 5:59 PM
an image

Corona News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे कोरोना को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें. प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिये अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की. अब इसपर अभिनेत्री तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) का रिऐक्‍शन सामने आया है. तापसी ने पीम मोदी के वीडियो मैसेज प्रसारित होने के तुरंत बाद ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाया. फिर क्या था सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनकी खूब खिंचाई शुरू कर दी.

पीएम मोदी की इस अपील के तुरंत बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई. तापसी पन्‍नू ने ट्विटर पर लिखा- नया टास्‍क ये रहा! Yay yay yayy !!!’ तापसी के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि ज्‍यादातर लोग उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ मूवी तो वैसे भी नहीं चल रही है, कर लो टास्‍क-टास्‍क में शायद आपकी कोई तसवीर वायरल हो जायेगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दिया 5 अप्रैल 9 बजे जलेगा लिबरल अभी से जलने लगे.’ एक और यूजर ने लिखा- ये तो ऐसे खुश हो रहा है जैसे कोई सुपरहिट फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट मिल गई है.’ एक यूजर ने‍ लिखा,’ वो इसको समझ नहीं आने वाला अगर समझ आता तो देशसेवा में कुछ दान दे कर मदद कर देती.’

तापसी के अलावा भी दूसरे कई कलाकारों ने पीएम मोदी की अपील पर प्रतिक्रिया दी है. विवेक राजन अग्नीहोत्री ने लिखा, ‘इससे पहले कि बेवकूफ लोग पीएम को ट्रोल करना शुरू कर दें. मैं ये रिकॉर्ड करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बेस्ट लीडर हैं जो भारत को मिले हैं.’

Also Read: खास बातचीत में बोलीं तापसी पन्नू- मुझे बराबरी का हक चाहिए

बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.”

उन्होंने कहा कि इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है. मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की.

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है.’

Exit mobile version